Haryana news : हरियाणा में इनेलो ने किया संगठन में विस्तार, इन पदों पर की नई नियुक्तियां ?
Aug 6, 2025, 17:42 IST
Haryana news : संगठन का विस्तार करते हुए इनेलो के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ब्रिगेडियर जितेंद्र सिंह खरब ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला और प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा से विचार विमर्श करके पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नियुक्त किए।
इनेलो के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के 22 जिलों के संयोजकों की सूची - रि. हवलदार कृपाल सिंह को पंचकूला, रि. सूबेदार बलविंद्र सिंह को अंबाला, प्रीतम सिंह वडै़च को कुरूक्षेत्र, रणबीर ढुल को कैथल, रि. हवलदार अजमेर सिंह को जींद, ओमप्रकाश फौजी को सिरसा, इंद्राज सिंह को फतेहाबाद, रि. सूबेदार जगराम को भिवानी, जय नारायण जाखड़ को हिसार, रि. ओ. कैप्टन युद्धवीर सिंह यादव को महेंद्रगढ़, रि. हवलदार वेदप्रकाश खोड को गुरूग्राम, रि. सूबेदार पतराम को फरीदाबाद, रि. हवलदार रामभगत लाकड़ा को रोहतक, रि. सूबेदार मेजर सुखबीर सिंह जाखड़ को झज्जर, रि. सूबेदार अनिल मलिक को सोनीपत, रि. सूबेदार राममेहर को पानीपत, रि. ओ. कैप्टन रामफल को दादरी, हरदेव सिंह बुटर को यमुनानगर, नजमुद्दीन को मेवात, अनंतराम बैंसला गुज्जर को पलवल, रि. सूबेदार बाबूलाल यादव को रेवाड़ी और चंद्रभान नरवाल को करनाल का जिला संयोजक बनाया गया।
इनेलो के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के 22 जिलों के संयोजकों की सूची - रि. हवलदार कृपाल सिंह को पंचकूला, रि. सूबेदार बलविंद्र सिंह को अंबाला, प्रीतम सिंह वडै़च को कुरूक्षेत्र, रणबीर ढुल को कैथल, रि. हवलदार अजमेर सिंह को जींद, ओमप्रकाश फौजी को सिरसा, इंद्राज सिंह को फतेहाबाद, रि. सूबेदार जगराम को भिवानी, जय नारायण जाखड़ को हिसार, रि. ओ. कैप्टन युद्धवीर सिंह यादव को महेंद्रगढ़, रि. हवलदार वेदप्रकाश खोड को गुरूग्राम, रि. सूबेदार पतराम को फरीदाबाद, रि. हवलदार रामभगत लाकड़ा को रोहतक, रि. सूबेदार मेजर सुखबीर सिंह जाखड़ को झज्जर, रि. सूबेदार अनिल मलिक को सोनीपत, रि. सूबेदार राममेहर को पानीपत, रि. ओ. कैप्टन रामफल को दादरी, हरदेव सिंह बुटर को यमुनानगर, नजमुद्दीन को मेवात, अनंतराम बैंसला गुज्जर को पलवल, रि. सूबेदार बाबूलाल यादव को रेवाड़ी और चंद्रभान नरवाल को करनाल का जिला संयोजक बनाया गया।

