Haryana news :हरियाणा में इनेलो पार्टी करेगी राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
Haryana news : मंगलवार 29 जुलाई को इनेलो पार्टी ने राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक कैथल में आरकेएम पैलेस में रखी है। इस बैठक में राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारी, सदस्य, जिला, जिला शहरी एवं हलका अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठों के राज्य एवं जिला संयोजक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद और प्रदेश एवं जिला प्रवक्ता शामिल होंगे।
इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला सभी जिला, हलका प्रधानों के साथ साथ सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों से उनके द्वारा अब तक किए गए कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट लेंगे। इस बैठक में पार्टी के दिशा निर्देशों का पालन किया गया है या नहीं इस पर पूरी गंभीरता के साथ मंथन किया जाएगा और अगर कोई भी पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को नहीं निभाता हुआ मिला तो उसकी जगह किसी जिम्मेदार व्यक्ति को नियुक्त किया जाएगा। रामपाल माजरा ने बताया कि इस बैठक में खत्म हो चुकी कानून व्यवस्था, खाद की कमी और बिजली के बढ़े दामों पर भी चर्चा की जाएगी और इन तीनों मुद्दों पर प्रस्ताव भी पास किया जाएगा।
आज मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस हरियाणा के बद से बदतर हो चुके हालातों और गुंडाराज पर मौन हैं। भूपेंद्र हुड्डा बीजेपी के एजेंट बने हुए हैं। इनेलो पार्टी ही जनता की लड़ाई को सडक़ से विधानसभा तक लड़ रही है और हमेशा लड़ती रहेगी। साथ ही 27 सितंबर को पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय देवीलाल की जयंति पर आयोजित होने वाली सम्मान दिवस रैली के लिए जगह एवं तैयारियों को लेकर भी चर्चा की जाएगी।

