Haryana news : हरियाणा में बिजली दरों की बढ़ोतरी पर इनेलो का प्रदर्शन, आज जाट भवन में जुटेंगे कार्यकर्ता
Jul 1, 2025, 09:50 IST

Haryana news : हरियाणा में बिजली दरों की बढ़ोतरी पर इनेलो पार्टी ने आज बड़ा कदम उठाया है । बिजली की दरों में वृद्धि के विरोध में इनेलो आज प्रदर्शन करेगी। मंगलवार को सुबह 10 बजे इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला की अध्यक्षता में सेक्टर-6 स्थित जाट भवन पंचकूला में पार्टी कार्यकर्ता जुटेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह ने बयान जारी कर कहा कि बिजली की दरें बढ़ाना जनता के साथ धोखा है।
मिली जानकारी के अनुसार, इनेलो के मीडिया को-ऑर्डिनेटर राकेश सिहाग ने बताया कि इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपप्रधान आरएस चौधरी, प्रधान महासचिव प्रकाश भारती, विधायक अदित्य देवीलाल, संगठन सचिव उमेद लोहान और महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला सहित राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी इस प्रदर्शन में शामिल होंगे।Haryana news