Haryana News: हरियाणा में 100000 रुपये की रिश्वत लेता जेई गिरफ्तार, नगर निगम में तैनात है जेई

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में एसीबी की टीम ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए नगर निगम के जेई संदीप कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी जेई शिकायककर्ता से गोदाम के निर्माण के लिए रिश्वत मांग रहा था।
आरोपी के विरूद्ध अभियोग संख्या 17 दिनांक 27.5.2025 धारा 7, पी.सी. एक्ट 1988 थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरूग्राम में दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता ने एसीबी गुरूग्राम को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि संदीप कुमार, कनिष्ठ अभियन्ता (जे.ई.) नगर निगम गुरूग्राम द्वारा गाँव दौलताबाद में स्थित उसके गोदाम के अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही न करने की एवज में उससे 1,00,000/-रू. नकद रिश्वत की मांग कर रहा है। आरोपी संदीप कुमार पहले भी उससे 50,000/-रू. नकद बतौर रिश्वत ले चुका है।
एसीबी गुरूग्राम द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही करते संदीप कुमार, कनिष्ठ अभियन्ता (जे.ई.) नगर निगम गुरूग्राम को शिकायतकर्ता से 1,00,000/-रूपये (एक लाख रूप्ये) नकद रिश्वत राशी लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है। यह पूरी कार्यवाही स्वतऩ्त्र गवाहों के समक्ष पारदर्शिता के साथ की गई।