Haryana news : हरियाणा में शराब ठेके पर फायरिंग, सेल्समैन से की लूट

Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। खेड़ी दहिया गांव के शराब ठेके पर शनिवार की रात तीन लोगों ने फायरिंग कर दहशत फैलाई। सेल्समैन के साथ मारपीट कर ढाई हजार रुपये लूट लिए। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। रविवार को मुख्य आरोपी को पुलिस ने खांडा गांव के पास घेर लिया। आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात खेड़ी दहिया गांव में स्थित शराब ठेके पर खांडा निवासी अशोक अपने तीन साथियों के साथ पहुंचा। आरोप है कि अशोक ने फायरिंग कर वहां दहशत फैलाई और सेल्समैन रामकुमार के साथ मारपीट कर उससे ढाई हजार रुपये लूट लिए इसके बाद आरोपी वहां से चले गए। सेल्समैन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू की। पता चला कि शराब ठेके पर फायरिंग करने से पहले आरोपी अशोक व उसके साथियों ने खरखौदा थाना क्षेत्र के खांडा गांव में दुकानों के विवाद में फायरिंग की है। Haryana news
जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह खरखौदा की क्राइम यूनिट इंचार्ज रविंद्र कुमार को सूचना मिली थी कि फायरिंग का आरोपी अशोक रोहतक और खांडा के बीच नहर की पटरी के पास मौजूद है। इस सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर दबिश दी। खुद को घिरा देख आरोपी अशोक ने भागने की कोशिश की, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गिर गया। पुलिस टीम ने उसे तत्काल खरखौदा के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। उसके पैर में फ्रेक्चर हुआ है। पुलिस का कहना है कि जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।Haryana news