Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में बड़ा हादसा, सिलेंडर फटने से घरों में लगी आग

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में बड़ा हादसा हो गया। जहां सोमवार सुबह गैस Cylinder में बलास्ट के बाद कच्चे घरों में आग लग गई। ब्लास्ट के कारण घरों की छत पर लगी लोहे की चादरें दूर जाकर गिरीं। आग इतनी तेजी से फैली की उनके पास के 7 घरों को भी चपेट में ले लिया।
आग लगते ही झुग्गियों में रह रहे लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। 3 गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
धमाके की आवाज सुनकर भागे लोग
सहायक फायर सुरक्षा अधिकारी निखिल ने बताया कि यूपी के रहने वाले रामकिशन नाम के शख्स की झुग्गी में खाना बनाते समय आग लगी थी। आग लगते ही वह भाग कर बाहर आ गया। इसी दौरान उसने शोर मचाया। कुछ ही पल में एलपीजी सिलेंडर ने आग पकड़ ली और उसमें धमाका हो गया।
धमाके की आवाज सुनकर भगदड़ मच गई और लोग खुले स्थान की ओर भागने लगे। धमाके से आसपास की लगभग आधा दर्जन झुग्गियों की टीन भी धवस्त हो गई।
फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां बुलाईं
आग की सूचना मिलने पर पहले सेक्टर 37 फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां पहुंची थीं, लेकिन आग तेजी से बढ़ गई। आग की स्थिति को देखते हुए सेक्टर-29 फायर स्टेशन से भी एक गाड़ी मंगवाई गई। फायर ब्रिगेड की तीनों टीमों द्वारा आग बुझाने का काम किया गया।
झुग्गियों में रहने वाले सभी लोग सुरक्षित
अधिकारी निखिल ने बताया कि 1 घंटे की मशक्कत क बाद आग पर काबू पा लिया गया। अब सिर्फ वहां से धुंआ निकल रहा है। गर्मी की वजह से आग पर काबू पाने में कुछ समय लगेगा। फिलहाल फायर बिग्रेड और रेस्क्यू टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। किसी के हताहत होने की अभी कोई जानकारी नहीं है। झुग्गियों में रहने वाले लोग सुरक्षित है।