Haryana news : हरियाणा में शादीशुदा महिला जवान भतीजे के प्यार में हुई पागल, उठाया ये खौफनाक कदम
Haryana news : हरियाणा के सिरसा जिले में एक शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी को वीडियो कॉल करने के बाद खुदकुशी कर ली है। इस मामले में महिला के पति की शिकायत पर आरोपी प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना शनिवार रात करीब 7 से 9 बजे के बीच डबवाली के वार्ड-1 अमृत सरिया वाली गली एरिया की है। मृतका की पहचान 26 वर्षीय हरप्रीत कौर के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, महिला हरप्रीत कौर मूल रूप से पंजाब के मुक्तसर साहिब के गांव रामपुरा की रहने वाली थी। उसकी शादी पंजाब के मुक्तसर साहिब जिले के घुमियारा गांव के निवासी जगदीप सिंह के साथ हुई थी। इनके 2 बच्चे (एक बेटा और एक बेटी) हैं। इस समय महिला अपने पति के साथ डबवाली में किराए के मकान में रह रही थी। Haryana news
पुलिस जांच के मुताबिक महिला ने प्रेमी को फोन कर कहा- तू मेरे से बात नहीं करता। जब फोन मिलाती हूं तो उठाता नहीं। आज फांसी लगाऊंगी। आ जा, नहीं तो आज मरुंगी।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस जांच में पता चला है कि विवाहिता के पति जगदीप सिंह के भतीजे हर्षप्रीत उर्फ भोलू निवासी घुमियारा के साथ अवैध संबंध थे। जगदीप पत्नी और बच्चों के साथ करीब 2 महीने पहले ही मुक्तसर साहिब से डबवाली आया था और यहीं पर न्यू बस स्टैंड रोड पर टेलर की दुकान में काम करता है। इसकी जानकारी हर्षप्रीत को भी थी, इसलिए वह कभी-कभी महिला से मिलने भी आता था। Haryana news
जानकारी के मुताबिक, मृतका के पति जगदीप ने बताया है कि हर्षप्रीत उर्फ भोलू करीब एक साल पहले उसकी पत्नी हरप्रीत को घर से भगा ले गया था। हालांकि, तब दोनों को एक महीने बाद ही राजस्थान से पकड़ लिया गया था। इसके बाद परिवार ने पंचायत की मध्यस्थता से मामला सुलझा लिया था। उस समय हरप्रीत के पति जगदीप सिंह ने भी उसे स्वीकार कर लिया था। Haryana news

