Haryana news : हरियाणा में शराब ठेकेदार हत्याकांड में आया नया मोड़, गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेवारी

 
 हरियाणा में शराब ठेकेदार हत्याकांड में आया नया मोड़, गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेवारी

Haryana news : हरियाणा में शराब ठेकेदार हत्याकांड में नया मोड़ आया है। खरकरामजी में शराब ठेकेदार वीरेंद्र उर्फ बिंद्र की गोली मारकर हत्या के मामले में गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ ने जिम्मेवारी ली है। रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया कि इस हत्या को उनके सहयोगी रोहित राणा ने अंजाम दिया। उन्होंने कहा वीरेंद्र उनके दुश्मनों को वित्तीय सहायता दे रहा था और उनके जेल में बंद साथी दीपेंद्र राठी का कट्टर विरोधी था।

20 जून को हुई थी हत्या 

मिली जानकारी के अनुसार, 20 जून को 27 वर्षीय वीरेंद्र उर्फ बिंद्र अपने गांव खरकरामजी के शराब ठेके पर बैठा था। इस दौरान बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। उन्होंने आते ही वीरेंद्र उर्फ बिंद्र पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। बिंद्र को पेट, सीने पर चार-पांच गोलियां लगी थीं। उसको नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। Haryana news

गैंगस्टर रोहित गोदारा ने किया पोस्ट 

जानकारी के मुताबिक, रोहित गोदारा ने पोस्ट में लिखा कि वीरेंद्र ने हाल ही में जेल में दीपेंद्र राठी के साथी विनीत पर हमला करवाया था, जो अभी अस्पताल में भर्ती है। इसके अलावा, वीरेंद्र ने रोहित राणा पर भी हमला करवाया था। गोदारा ने दावा किया कि वीरेंद्र उनके दुश्मनों के साथ मिलकर उनके साथियों को नुकसान पहुंचा रहा था, जिसके चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया। उन्होंने अन्य विरोधियों को चेतावनी देते हुए कहा समय रहते सुधर जाओ, वरना अपनी अर्थी तैयार रखो। इसके साथ ही रोहित गोदारा ने एक 20 सेकंड की वीडियो क्लिप भी साझा की, जिसमें तीन युवक वीरेंद्र पर गोलियां चलाते दिख रहे हैं। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। Haryana news