Haryana news : हरियाणा के सिरसा डेरा सच्चा सौदा में पहुंची NSG की टीम, जानिए क्या है वजह ?

Haryana news : हरियाणा के सिरसा से बड़ी खबर सामने आई है। सिरसा के डेरा सच्चा सौदा की सुरक्षा का रिव्यू करने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ( एनएसजी ) की तीन सदस्यीय टीम सिरसा पहुंची। इस टीम ने डेरे में वीडियोग्राफी करके सुरक्षा की समीक्षा की। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के स्पेशल रेंजर्स ग्रुप मानेसर ने 18 जून 2025 को सिरसा के उपायुक्त शांतनु शर्मा को दो दिन डेरा सच्चा सौदा की मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था की जांच और समीक्षा करने के लिए पत्र भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार, डीसी सिरसा ने डेरा सच्चा सौदा के अध्यक्ष को आवश्यक सहायता , डेरे का मानचित्र व् ब्लू प्रिंट टीम को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। टीम ने कशिश रेस्टोरेंट , डेरे के मैन गेटों का निरीक्षण किया। गेटों पर तैनात डेरा अनुयायियों द्वारा की जा रही चेकिंग देखी। एनएसजी की टीम ने डेरे के अंदर जाकर वीडियो ग्राफी की। इस दौरान डेरा सच्चा सौदा के पूर्व चेयरमैन डॉ पीआर नैन , प्रबंधक दान सिंह , सुरक्षा सलाहकार प्रीत सिंह मौजूद थे। Haryana news
बता दें कि गुरमीत सिंह साध्वी यौन शोषण मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है। डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह को अप्रैल में ही 21 दिनों की फरलो मिली थी अब तक राम रहीम को 13 बार पैरोल फरलो मिल चुकी है। Haryana news