Haryana news : हरियाणा में सैनी सरकार का बड़ा फैसला, जुलाई महीने से शुरू होंगे शिक्षकों के ऑनलाइन ट्रांसफर

 
हरियाणा में सैनी सरकार का बड़ा फैसला, जुलाई महीने से शुरू होंगे शिक्षकों के ऑनलाइन ट्रांसफर

Haryana news : हरियाणा में प्राथमिक शिक्षकों के ऑनलाइन ट्रांसफर को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। हरियाणा में प्राथमिक शिक्षकों की एसीपी (एश्योर्ड करियर प्रमोशन) में आ रही समस्याएं खत्म होंगी। जुलाई में ऑनलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन की मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए जल्द ही ठोस कदम उठाने का भरोसा दिलाया।

मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षामंत्री महीपाल ढांडा ने विश्वविद्यालयों के पात्र अनुबंधित सहायक प्राध्यापकों की सेवाएं सुरक्षित करने का वादा दोहराया है।हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हरिओम राठी, प्रदेश महासचिव बलजीत पूनिया और प्रदेश कोषाध्यक्ष चतर सिंह की अगुवाई में मुख्यमंत्री निवास पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए मांगों से अवगत कराया।Haryana news

सीएम सैनी को सौंपा ज्ञापन

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हरिओम राठी, प्रदेश महासचिव बलजीत पूनिया और प्रदेश कोषाध्यक्ष चतर सिंह की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल सीएम निवास पर पहुंचा और यहां मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए मांगों से अवगत कराया। Haryana news

ये रखी गई मांगे

-सभी प्राथमिक स्कूलों में मुख्य शिक्षक का पद सृजित कर पदोन्नत किया जाए।

-अंतर जिला स्थानांतरण और सामान्य तबादले शुरू किए जाएं।

-प्राथमिक विद्यालयों में नियमित सफाई कर्मचारी और चपरासी की व्यवस्था की जाए।

-शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य न कराने, पदोन्नति व एसीपी में 50 प्रतिशत अंकों की शर्त हटाकर पदोन्नति की जाए।

– वंचित शिक्षकों की एसीपी का लाभ दिया जाए और अन्य सुविधा दी जाए।

-इसके अलावा मेडिकल अवकाश और कैशलेस मेडिकल करने की मांग की गई।