Haryana News: हरियाणा में छात्रों से भरी स्कूल बस पलटी, कई छात्र घायल

 
haryana news

Haryana News: हरियाणा के पलवल में होडल स्थित सौंध गांव के पास निजी स्कूल की बस बेकाबू होकर पलट गई। बस पलटने से कई छात्र घायल हो गए। 2 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक होडल दयानंद सीनियर सेकंडरी विद्यालय की बस मंगलवार सुबह छात्रों को पहाड़ी, बहीन, सौंध आदि गांव से लेकर स्कूल आ रही थी। बस में 15 स्टूडेंट सवार थे। बस को राजू नाम का चालक चला रहा था।

बस में मौजूद विद्यालय के टीचर भगत सिंह ने बताया कि सौंध गांव के पास पेट्रोल पंप के पास अचानक बाइक के सामने आने से ड्राइवर बस पर कंट्रोल नहीं रख पाया और बस तेज गति में होने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई। 

हादसे के बाद ड्राइवर राजू मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद नूंह, होडल का रास्ता जाम हो गया। हादसे के बाद छात्रों की चीख-पुकार मच गई। राहगीरों द्वारा आनन-फानन में फंसे हुए छात्रों को बस से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस को रास्ते से हटाया। हादसे की सूचना छात्रों के स्वजन को मिली तो वह भारी संख्या में होडल के पुनहाना स्थित मनोज अस्पताल व सरकारी अस्पताल व सरकारी अस्पताल में एकत्रित हो गए। जहां पर घायल बच्चों का इलाज किया जा रहा है।