Haryana news : हरियाणा के इस जिले में धारा 163 लागू , जाने इसकी बड़ी वजह ?

 
हरियाणा के इस जिले में धारा 163 लागू , जाने इसकी बड़ी वजह ?

Haryana News: हरियाणा के हिसार में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि यूनिवर्सिटी के प्रदर्शन कर रहे छात्रों की आज ‘छात्र न्याय महापंचायत’ हो रही है। इस महापंचायत में किसान संगठन, छात्र संगठन ,सामाजिक संगठनों के लोग छात्रों के समर्थन में आ गए हैं। वहीं इस महापंचायत में किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी भी पहुंच गए है।

जानकारी के मुताबिक, जिला प्रशासन ने धारा 163 लागू कर दी है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि छात्रों की ओर से छात्र न्याय महापंचायत के लिए कोई परमिशन नहीं ली गई है।Haryana News

एचएयू के गेट नंबर चार के सामने हो रही छात्र न्याय महापंचायत

मिली जानकारी के अनुसार, एचएयू के गेट नंबर चार के सामने यह छात्र न्याय महापंचायत हो रही है। जिसमें सुबह 10 बजे से ही लोगों का आना शुरू हो गया है और वो छात्रों का समर्थन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि छात्र न्याय महापंचायत को लेकर काफी संख्या में लोग एकत्र हो चुके हैं। छात्र न्याय महापंचायत में मंच का संचालन खुद एचएयू छात्र ही कर रहे हैं।Haryana News

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, एचएयू प्रशासन ने एमएससी और पीएचड़ी के विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति में कटौती कर दी थी। जिसको लेकर 10 जून को विद्यार्थी कुलपति कार्यालय पर विरोध जताने के लिए पहुंचे थे। जहां सुरक्षा कर्मियों के साथ विद्यार्थियों का भी टकराव हुआ। इसके बाद विद्यार्थी कुलपति आवास पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे। 10 जून की रात करीब 10 बजे के आस-पास विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज किया गया था। जिसमें तीन विद्यार्थियों के सिर फूट गए थे।Haryana News

विद्यार्थियों का आरोप है कि कुलपति के सामने प्रोफेसर और यूनीवर्सिटी के सुरक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों पर लाठी बरसाई। जिसके बाद से विद्यार्थी धरने पर बैठे हुए हैं।