Haryana news : हरियाणा में गन कल्चर के खिलाफ सख्त एक्शन, सिंगर KD का ये मशहूर गाना यूट्यूब से हटाया

 
हरियाणा में गन कल्चर के खिलाफ सख्त एक्शन, सिंगर KD का ये मशहूर गाना यूट्यूब से हटाया

Haryana news : हरियाणा में गन कल्चर को लेकर सरकार पूरे एक्शन मोड में है। हरियाणा में गन कल्चर को प्रमोट करने वाले गानों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, सरकार की ओर से अब तक 30 से ज्यादा ऐसे गानों को बैन किया जा चुका है। सबसे अधिक गाने हरियाणी सिंगर मासूम शर्मा के बैन किए गए है। अब इस सूची में एक ओर हरियाणी सिंगर का नाम जुड़ गया है। सरकार की ओर से इस सिंगर के गाने को भी यूट्यूब से हटा दिया गया है। सिंगर का नाम है कुलबीर दनौदा उर्फ केडी।

केड़ी ने हाल ही में ‘वैपन’ नाम से एक रोमांटिक गाना लांच किया था। इस गाने में एक्टिंग प्रांजल दहिया ने की है। इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 20 लाख से अधिक लोग देख चुके है। वही हरियाणवी सिंगर कुलबीर दनौदा उर्फ केडी का कहना है कि यह एक रोमांटिक गाना है लेकिन इस गाने का टाइटल नाम में जरूर वैपन शब्द था। शायद इसलिए ही इस गाने को यूट्यूब पर बैन कर दिया गया है। Haryana news


मिली जानकारी के अनुसार, वैपन गाना बैन होने के बाद केडी ने कहा कि उसका वैपन गाना 2024 के शुरूआती महीने में आया था। गाना बहुत अच्छा चला था और दो मिलियन से ज्यादा व्यूज इस गाने पर थे। रोमांटिक गानों की श्रेणी में यह गाना है। कुछ दिन पहले उनकी टीम को पता चला कि यह गाना यूट्यूब से हटा दिया गया है। गाने को हटाने को लेकर न तो किसी तरह की मेल आई और न ही पहले किसी तरह की वार्निंग आई।Haryana news