Haryana news : हरियाणा के इस जिले में अब नहीं लगेगें बिजली कट, सामने आई ये बड़ी अपडेट

Haryana news : हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं के लिए ख़ुशी की खबर है । हरियाणा के पलवल जिले के दर्जनों गांवों में जल्द ही बिजली की आपूर्ति दुरुस्त होने वाली है। इस वर्ष के अंत तक पृथला 400 केवी पावर ग्रिड स्टेशन को 220केवी के हरफली स्टेशन से जोड़ने का काम पूरा कर लिया जाएगा। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम इस दिशा में तेजी से जुटा हुआ है। 84 करोड़ की लागत से बिजली लाइन बिछाने का कार्य 50 प्रतिशत पूरा हो चुका है।
जानकारी के मुताबिक, बघौला गांव के नजदीक बना पृथला 400 केवी पावर ग्रिड स्टेशन करीब 40 हजार वर्ग मीटर भूमि पर बना है। इस स्टेशन से आसपास के क्षेत्र को बिजली को आपूर्ति होती है। गर्मी के मौसम में बिजली समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है। लोगों को लंबे-लंबे कटों का सामना करना पड़ता है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र में बिजली का संकट रहता है। पृथला के औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यह संकट गहरा जाता है।Haryana news
इसी को देखते हुए इस सब स्टेशन को हरफली स्टेशन से जोड़ने का कार्य कुछ माह पहले शुरू किया गया था।
होगा बड़ा फायदा
मिली जानकारी के अनुसार, पृथला में तमाम छोटे बड़े उद्योग भी पड़ते हैं। जिस कारण इस स्टेशन के चालू होने से यहां घरेलू उपभोक्ताओं के साथ उद्योगों को भी बड़ा फायदा होगा। अब लोगो को अधिक बिजली मिलेगी और बिजली कटों से छुटकारा मिलेगा। यहां ज्यादातर लोग किसानी पर निर्भर हैं और इसके बन जाने से खेतों को की जाने वाली बिजली में भी सुधार होगा।Haryana news
हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के एक्सईएन हंसराज ने बताया कि पृथला स्टेशन से हरफली स्टेशन के लिए लाइन जोड़ने का काम शुरू हो चुका है। इस लाइन को जोड़ने का काम एचवीपीएन की ओर से किया जा रहा है। जिसका काम दिसम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा।Haryana news