Haryana news : हरियाणा में 8 माह के बच्चे को सोता छोड़कर दूसरे युवक संग गई पत्नी, दो साल पहले की थी लव मैरिज

 
हरियाणा में 8 माह के बच्चे को सोता छोड़कर दूसरे युवक संग गई पत्नी, दो साल पहले की थी लव मैरिज

Haryana news : हरियाणा के चरखी दादरी में एक महिला अचानक घर से गायब हो गई है। महिला अपने 8 माह के बच्चों को घर पर छोड़कर चली गई है जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई है।

जानकारी के मुताबिक चरखी दादरी के घसौला निवासी मोहित ने पुलिस को शिकायत दी है जिसमें मोहित ने बताया कि उसने करीब दो साल पहले बादली निवासी कोमल के साथ लव मैरिज की थी।

मोहित ने अपनी शिकायत में बताया कि लव मैरिज करने के बाद वो अपने मां व भाई से अलग रहता है। उसने बताया कि उनको करीब 8 महीने का एक बेटा है। मोहित ने शिकायत में बताया कि 26 मई को वह किसी काम से बाहर गया हुआ था तो उसके पास किसी का फोन आया कि उसकी पत्नी कहीं जा रही है।

मोहित ने बताया कि जब वह घर पहुंचा तो उसकी पत्नी कोमल गायब थी वहीं घर की अलमारी में रखे गहने और नकदी भी नहीं मिली। उसने बताया कि उसने सीसीटीवी फुटेज देखी तो वह गांव के एक लड़के के साथ बाइक पर बैठकर जा रही थी। 

उसने पुलिस को शिकायत देकर उसकी पत्नी की तलाश कर उसके नकदी व गहने वापिस दिलाने और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।