Haryana news : हरियाणा में युवक ने अपनी भाभी की छोटी बहनों को मारी गोली, जाने पूरी वजह ?

Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है । पिल्लूखेड़ा थाना क्षेत्र के भूरायण गांव के पास पैदल घर जा रही कालवा गांव की दो युवतियों को गोली मार दी। युवतियों के स्वजन ने बड़ी बेटी के देवर पोपड़ा गांव निवासी सुनील पर गोली मारने का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घायल युवतियों को पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया। एक युवती सीनू के जबड़े और दूसरी रीतू के पेट में गोली लगी है। युवतियों की मां सुनीता ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी सीनू की शादी करीब डेढ़ साल पहले दिल्ली में हुई थी। ससुराल पक्ष के साथ अनबन के चलते करीब एक साल पहले सामाजिक तौर पर रिश्ता समाप्त कर लिया था।Haryana news
जानकारी के मुताबिक, सबसे बड़ी बेटी की शादी करनाल जिला के पोपड़ा गांव में हुई है। बड़ी बेटी आशा का देवर सुनील लंबे समय से सीनू से शादी करने के लिए दबाव डाल रहा था। सुनील(35) की उम्र अधिक होने के कारण उन्होंने शादी करने से मना कर दिया था। वो इससे नाराज था। Haryana news
जानकारी के अनुसार, पिल्लूखेड़ा से वे पैदल अपने गांव कालवा जा रही थी तो रास्ते में सुनील ने सीनू और रीतू को गोलियां मार दी। पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि अभी घायलों के बयान नहीं हुए हैं। वहीं आरोपित सुनील की तलाश में पुलिस टीमों ने छापेमारी शुरू कर दी है।Haryana news