Haryana: हरियाणा में अब बदमाशों की नहीं अब खैर ! पुलिस को मिली हाईटेक फोरेंसिक वैन

 
हरियाणा में अब बदमाशों की नहीं अब खैर ! पुलिस को मिली हाईटेक फोरेंसिक वैन

Haryana: हरियाणा पुलिस अब और हाईटेक होगी। अब बदमाशों पर नकेल कसी जाएगी। अपराध करने के बाद पुलिस अपराधियों तक जल्द पहुंच सकेगी और उन्हें अपराध के मुताबिक न्यायालय से कड़ी सजा भी दिलाऐगी। इसमें उनकी सहायता करेगी हाईटेक फोरेंसिक वैन। 

आपको बता दें कि गृह मंत्रालय के माध्यम से पुलिस को राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय गांधीनगर गुजरात से फोरेंसिक जांच वैन मिली है। वैन अत्याधुनिक तकनीक से लैस है,इससे घटनास्थल पर ही साक्ष्यों की जांच कर प्राथमिक रिपोर्ट तैयार की जा सकेगी।  फिलहाल हरियाणा प्रदेश को 4 हाईटेक वैन मिली हैं, जिन्हें फरीदाबाद, गुरुग्राम, पंचकूला और सोनीपत भेजा गया है। Haryana News

पुलिस प्रवक्ता यशपाल के मुताबिक पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने खुद इस हाईटेक वैन का निरीक्षण भी किया, इस वैन में सभी उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जाना। इस दौरान फरीदाबाद पुलिस की फोरेंसिक टीम से डॉ. मनीषा और डॉ. सुमन मौजूद रहीं।

निरीक्षण के बाद पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस फोरेंसिक लैब वाहन में ड्रग डिडक्शन किट, विस्फोटक किट, फिंगर प्रिंट किट, फुट प्रिंट किट, डीएनए किट, फ्रिज, जेनरेटर, वीडियो कैमरा सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। Haryana News

उन्होंने ये भी बताया कि इस लैब वाहन के माध्यम से किसी भी आपराधिक घटना होने पर मौके पर ही प्राथमिक जांच की जा सकेगी। फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में जो मूलभूत चीजें उपलब्ध होती हैं, वे इस वैन में उपलब्ध कराई गई हैं। घटना में मिले साक्ष्य (जैसे खून) के नमूने अवसर पर ही एकत्रित कर प्राथमिक रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

उन्होंने बताया कि कई बार देरी होने पर नमूना खराब हो जाता है, क्योंकि पुलिस के पास इन नमूनों को सुरक्षित रखने की सुविधा नहीं होती थी। अब इस फोरेंसिक जांच वैन में नमूनों को सुरक्षित रखने के लिए फ्रिज की भी व्यवस्था की गई है। वैन में हमेशा बिजली आपूर्ति बनी रहे, इसके लिए हैंडसेट जेनरेटर भी लगाया गया है। Haryana News

इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि साथ ही फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के लगभग सभी डिवीजन और क्षेत्र इस वैन के दायरे में आएंगे। इस वैन में नारकोटिक्स जांच, विस्फोटक जांच, फायर शॉट के दौरान निकलने वाले रसायनों की जांच, वीर्य, ​​खून, मानव लार की जांच की सुविधा उपलब्ध है।

इस विशेष वैन के आगे और पीछे दोनों तरफ कैमरे लगाए गए हैं क्योंकि नए कानून के तहत अपराध स्थल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी अनिवार्य है। ऐसे में जब वैन अपराध स्थल पर पहुंचेगी तो कैमरा रिकॉर्डिंग शुरू कर देगा। Haryana News

पुलिस कमिश्नर ने ये भी बताया कि नए कानून का उद्देश्य त्वरित गति से न्याय दिलाना है, जो तभी संभव है जब फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की रिपोर्ट जल्द मिले। इसलिए अगर यह वैन अपराध स्थल पर मौजूद हो तो तुरंत नमूने लिए जा सकेंगे और प्रारंभिक जांच रिपोर्ट दी जा सकेगी।