Haryana : इन बिल्डरों की नहीं अब खैर, सरकार करेगी सख्त कार्रवाई, आदेश किए जारी
Haryana : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है, प्रदेश सरकार ने अब सख्त इन बिल्डरों को लेकर सख्त आदेश जारी कर दिए है। अब सरकार करने वालों पर जो आम लोगों को गुमरह करते है, ऐसे लोगों पर कड़ा एक्शन लेगी।
मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने शहरों में लगातार धोखाधड़ी की बढ़ती शिकायतों पर एक्शन लेते हुए अधिकारियों को संबंधित बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
लोगों से धोखाधड़ी करने वाले बिल्डरों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इन्हे किसी भी हालात में बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही अधिकारियों को चेतावनी दी कि विभाग के कार्यों की सही जानकारी न देने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
मिली जानकारी के अनुसार, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्यमंत्री राजेश नागर के साथ बुधवार को फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण और फरीदाबाद नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक में विपुल गोयल ने कहा कि काम में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद के सेक्टर छह से सेक्टर 37 तक की सड़क का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जिस पर चौबीस घंटे पानी, बिजली की सप्लाई के साथ साथ समुचित सीवर की व्यवस्था होगी।

