Haryana: ई-दिशा पोर्टल से अब आसानी से डाउनलोड करें अपने जाति प्रमाण पत्र, जाने पूरा प्रोसेस
Jun 14, 2025, 16:45 IST
Haryana: बीसी, ओबीसी, एससी और डीएससी (नौकरी से जुड़े) प्रमाण पत्रों की फाइलें लंबित थीं, उनका काम अब ई-दिशा पोर्टल (www.edisha.gov.in) के बैकएंड से पूरा कर लिया गया है। अब जिन लोगों ने ये प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था, वे अपने प्रमाण पत्र सीधे इसी पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं।
ओबीसी, ओएससी और डीएससी (नौकरी वाले) प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए केवल www.edisha.gov.in का ही इस्तेमाल करें। इस काम के लिए saralharyana.gov.in साइट पर न जाएं। जिनके प्रमाण पत्र तैयार हो गए हैं, उन्हें मैसेज के जरिए लिंक भेजा जा रहा है, ताकि वे आसानी से अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकें।
ईडब्ल्यूएस, डीएससी (एजुकेशन) और एससी प्रमाण पत्र saralharyana.gov.in से ही पहले की तरह डाउनलोड किए जाते रहेंगे।

