Haryana: हरियाणा में अब घर बैठे कर सकेंगे फैमिली ID Update, नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर
Haryana PPP: हरियाणा सरकार ने फैमिली आईडी में जुड़े गलत नामों को हटाने तथा सही नामों को जोड़ने का प्रावधान शुरू कर दिया है। राज्य सरकार के पास सामान्य फीडबैक के आधार पर लगातार शिकायतें आ रही थी।
इसलिए इस प्रकिया को चालू किया गया है, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े। परिवार पहचान पत्र (PPP) प्राधिकरण के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला ने कहा कि फैमिली आईडी में किसी भी तरह की त्रुटियां नहीं रहनी चाहिए।
अगर किसी तरह की त्रुटियां हैं, तो प्रशासन को उनके तुरंत समाधान करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि नागरिक अपने खुद के मोबाइल फोन से merapariavar.haryana.gov.in की सरकारी वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
1 महीने के भीतर पूरी होगी प्रक्रिया
नागरिक अपने खुद के मोबाइल फोन से merapariavar.hariyana.gov.in की सरकारी वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। 30 दिन के अंदर-अंदर सारी प्रक्रिया पूरी कर व्यक्ति का नाम जोड़ने या हटाने की कार्यवाही को कर लिया जाएगा।
डा. सतीश खोला ने बताया कि शिकायत दर्ज करने के लिए पहले मेरा परिवार साइट लागिन करें एवं अवांछित हटाने का विकल्प चुनें। यदि आप स्वयं को वर्तमान फैमिली आइडी से हटाना चाहते हैं तो स्वयं को अवांछित के रूप में चिन्हित करें। यदि आप वर्तमान फैमिली आइडी में बने रहना चाहते हैं तो स्वयं को आवश्यक के रूप में चिन्हित करेंगे।
करीब डेढ़ लाख शिकायतों का होगा निवारण
परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण के स्टेट कार्डिनेटर डा. सतीश खोला के अनुसार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा दी गई संशोधन की अनुमति के बाद करीब डेढ़ लाख शिकायतों का निवारण होने की उम्मीद है।
कई शिकायतें ऐसी हैं, जो बार-बार की जा रही हैं, लेकिन उन्हें किसी भी स्तर पर ठीक नहीं किया जा सकता। परिवार पहचान पत्र में यदि किसी बुजुर्ग की आय अधिक दिखाई गई है, तो एक साल के बैंक खाते की डिटेल साइट में दिए गए विकल्पों पर अपलोड कर उसे कम कराई जा सकती है।

