Haryana: हरियाणा के इस जिले में धारा 163 लागू करने के आदेश, जाने इसकी बड़ी वजह ?

 
Haryana: हरियाणा के इस जिले में धारा 163 लागू करने के आदेश, जाने इसकी बड़ी वजह ?

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के गुरुग्राम में 26 और 27 जुलाई को होने वाली CET परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियं पूरी कर ली है। 

जानकारी के मुताबिक, CET को सुचारू रुप से संपन्न करवाने के लिए सभी विभागों के सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। जबकि 2 दिन को लिए एग्जाम सेंटरों के 500 मीटर के दायरे में धारा 163 के आदेश जारी किए गए हैं। Haryana News 

मिली जानकारी के अनुसार, जिले में CET के लिए 145 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। 26 और 27 जुलाई को अलग-अलग शिफ्टों में एग्जाम होगा। जिसके लिए एक सत्र 36 हजार 372 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। गुरुग्राम में रोहतक, रेवाड़ी और सोनीपत जिलों से परीक्षार्थी आएंगे। Haryana News

शटल सेवा मिलेगी

जानकारी के मुताबिक, बाहरी जिलों से आने वाली बसों के लिए 5 जगहों प अस्थाई टर्मिनल बनाए गए हैं। यहां से परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर तक समय पर पहुंचाने के लिए रूट बनाकर शटल सुविधा का प्रबंध किया गया है। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, शटल बस सेवा के लिए लेजर वैली पार्किंग सेक्टर 29 , ताऊ देवीलाल स्टेडियम, राजीव चौक पार्किंग, मानेसर और गांव बुढ़ेड़ा स्थित एसजीटी यूनिवर्सिटी से दोनों दिन बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए एग्जाम सेंटर तक शटल बस सेवा चलेंगी।