Haryana: हरियाणा में CET परीक्षा सेंटर्स में CCTV-जैमर लगाने के आदेश, इस दिन स्कूलों में भी रहेगा अवकाश

 
Haryana: हरियाणा में CET परीक्षा सेंटर्स में CCTV-जैमर लगाने के आदेश, इस दिन स्कूलों में भी रहेगा अवकाश

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को होने वाले ग्रुप-C के पदों के लिए CET परीक्षा को लेकर 26 जुलाई को स्कूलों में अवकाश रहने वाला है।

जानकारी के मुताबिक, शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि जिन स्कूल और कॉलेज के स्टाफ कर्मचारियों की एग्जाम में ड्यूटी नहीं लगी है, उन्हें एग्जाम सेंटर में एंट्री करने की परमिशन नहीं है। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल के प्रबंधकों को कहा गया है कि वे CCTV कैमरे और जैमर लगवाने वाली कंपनियों को तुरंत काम करने की इजाजत दें। एग्जाम ठीक से कराने के लिए खुद भी नियम जारी करें। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, CET को लेकर 2 नई चीजें सामने आई हैं। HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि इस बार कैंडिडेट्स को OMR शीट पर नाम और रोल नंबर खुद लिखने होंगे। पहले यह लिखे हुए आते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। Haryana News

दूसरा, एग्जाम के बाद जांच के दौरान कैंडिडेट की पहचान पर कमीशन को शक हुआ तो उसे दोबारा जांच के लिए कमीशन बुलाया जाएगा। तब उसे साबित करना होगा कि उसने ही एग्जाम दिया है और यह फॉर्म उसका ही है। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, परिवहन विभाग के कमिश्नर को सरकार ने लेटर लिखकर कहा है कि CET को लेकर जितना भी खर्चा आएगा, वह सरकार और HSSC उठाएगा। सरकार की तरफ से एग्जाम सेंटर जाने के लिए 2 दिन कैंडिडेट्स के लिए बस सुविधा फ्री की गई है।