Haryana: हरियाणा में धंसा 20 करोड़ रुपये से बना अंडरपास, 20 से ज्यादा लोग अंदर फंसे

 
हरियाणा में धंसा 20 करोड़ रुपये से बना अंडरपास, 20 से ज्यादा लोग अंदर फंसे

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जींद में मिनी बाईपास पर दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन की क्रॉसिंग के लिए बनाया जा रहा अंडरपास अचानक धंस गया। जानकारी के अनुसार, अंडरपास के साइड में मकान भी हैं। जिससे उनके आगे से मिट्टी खिसकने के कारण यहां 20 फीट गहरी खाई बन गई। 

मिली जानकारी के अनुसार, कई मकानों में दरार आ गई। मिट्टी खिसकने के कारण तीन घरों में 20 से ज्यादा लोग अंदर ही फंस गए हैं। हालांकि कुछ लोगों को सीढ़ी लगाकर बाहर निकाला गया है। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, इन घरों में 10 से ज्यादा पशु भी बंधे हुए हैं, जो बाहर ही नहीं निकल पा रहे हैं। पूरे मामले की जांच के लिए आज चंडीगढ़ से टेक्निकल टीम आएगी। मिली जानकारी के अनुसार, ये अंडरपास हरियाणा स्टेट रोड्स एंड ब्रिज कॉर्पोरेशन (HSRDC) द्वारा करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से बनवाया जा रहा है। Haryana News

vbnbvn

घटिया मटीरियल से बनाया

मिली जानकारी के अनुसार, यहां के मकान मालिक जोरा सिंह, जोगीराम और राममेहर ने कहा कि ठेकेदार ने यहां पर जो नाला बनाया था, उसमें घटिया मटीरियल लगा था। इसी वजह से नाला धंस गया और मिट्टी खिसक गई।  Haryana News

werwer

जमीन खिसकी

जानकारी के मुताबिक, इस बारे में HSRDC के डीजीएम शशांक कुमार ने बताया कि वीरवार रात हुई बारिश की वजह से निर्माणाधीन अंडरपास की जमीन खिसकी है। मिली जानकारी के अनुसार, लेबर की मदद से मकानों के आगे मिट्टी भरी जा रही है। अंडरपास के दोनों तरफ मकानों की दूरी काफी कम है। इस बची हुई जगह में नाला और सर्विस रोड बनना है। Haryana News

sdfsdf

मकान गिरने का खतरा

मिली जानकारी के अनुसार, समाजसेवी डॉ. राजकुमार गोयल ने इस मामले में डीसी मोहम्मद इमरान रजा से संज्ञान लेने की मांग करते हुए कहा कि मकान गिरने का खतरा है। एक बार मौके का मुआयना करें। जानकारी के मुताबिक, वहीं डीसी मोहम्मद इमरान राज ने कहा कि इस मामले की जांच करवाई जाएगी।