Haryana: हरियाणा में DC ऑफिस में पंच ने पेट्रोल छिड़क लगाई खुद को आग, जाने बड़ी वजह ?

 
हरियाणा में DC ऑफिस में पंच ने लगाई पेट्रोल छिड़क खुद को आग...

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। बुधवार को रोहतक में पंच ने DC ऑफिस में खुद पर पेट्रोल छिड़क आत्मदाह की कोशिश की। जानकारी के मुताबिक, पंच DC ऑफिस में लगे समाधान शिविर में गांव के सरपंच के खिलाफ धांधली की शिकायत लेकर पहुंचा था। मिली जानकारी के अनुसार, सरपंच पर कार्रवाई न होने के चलते उसने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर अपने आप को आग के हवाले कर दिया लिया।

जानकारी के मुताबिक, आग लगी देख वहां खड़े लोगों ने आग बुझाई। पंच को तुरंत PGI में इलाज के लिए ले जाया गया। मिली जानकारी के अनुसार, जिस समय यह घटना हुई DC पास के ही कमरे में मौजूद थे। Haryana News

पंच बोला

मिली जानकारी के अनुसार, पंच बलवान सिंह ने बताया कि गांव के सरपंच ने मनरेगा योजना में धांधली की है। कई बार प्रशासन से इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हो रही। जानकारी के मुताबिक, अधिकारी सरपंच को बचाने की कोशिश कर रहे हैं और उसकी शिकायतों को अनदेखा किया जा रहा है।

मैं समाधान शिविर में अपनी समस्या लेकर गया था, लेकिन यहां समाधान कोई नहीं होता। कोई अधिकारी नहीं सुनता। इससे निराश होकर मैंने आत्मदाह का प्रयास किया। Haryana News

DC बोले

जानकारी के मुताबिक, DC धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि गांव कंसाला निवासी पंच बलवान ने मनरेगा में भ्रष्टाचार की शिकायत की हुई थी, जिसकी सुनवाई लोकपाल ने की थी। सुनवाई के दौरान बलवान ने स्वयं बयान दिया था कि वह जांच नहीं करवाना चाहता। लोकपाल स्वतंत्र रूप से कार्य करते हैं। मिली जानकारी के अनुसार, अगर वह दोबारा समाधान शिविर में आया है तो उसकी शिकायत पर सुनवाई होगी और कार्रवाई की जाएगी। Haryana News

काउंसलिंग करेंगे

मिली जानकारी के अनुसार, DC ने आगे बताया कि पंच बलवान ने आत्मदाह का जो कदम उठाया है, वह सही नहीं है। अगर उनकी कोई शिकायत है तो उसका समाधान करेंगे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया था, जिससे वह ज्यादा झुलसने से बच गया। Haryana News

जानकारी के मुताबिक,  इलाज के बाद बलवान की काउंसलिंग की जाएगी और असल कारणों का पता लगाया जाएगा। मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।