Haryana: हरियाणा 370 भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट के बाद पटवारी एसोसिएशन ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, कही ये बात...
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के 370 भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट आने के बाद पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है।
जानकारी के मुताबिक, जींद के पटवार भवन में कल ये मीटिंग होगी और लिस्ट को लेकर मंथन किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन सोनीपत के जिला प्रधान सन्नी दहिया ने कहा की 'दोषी करार देना कोर्ट का काम है, न कि सरकार या किसी ऑफिसर का।'
जानकारी के मुताबिक, इससे पहले भ्रष्ट पटवारियों की सीक्रेट लिस्ट लीक होने पर मुख्यमंत्री ऑफिस (CMO) ने एतराज जताया है। साथ ही इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
CMO से जुड़े सोर्सेज के मुताबिक सरकार कार्रवाई से पहले लिस्ट लीक करने वाले पर कार्रवाई करेगी।
हालांकि लिस्ट को लेकर राजस्व मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि इन पटवारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इसके लिए DC और डिविजनल कमिश्नरों को आदेश दे दिए गए हैं। विभाग अब तहसीलदारों पर भी नजर रख रहा है।
जानकारी के अनुसार, बता दें कि शुक्रवार (16 जनवरी) को यह लिस्ट सार्वजनिक हुई थी। जिसमें एक-एक पटवारी को लेकर बताया गया कि कौन किस बात की रिश्वत ले रहा है। इसके अलावा यह भी दावा था कि इनमें से 170 पटवारियों ने तो आगे असिस्टेंट तक रखे हुए हैं।
सरकार की तरफ से DC को भेजी चिट्ठी