Haryana: हरियाणा में पटवारियों ने अतिरिक्त कार्यों का किया विरोध, काली पट्टी बांध करेंगे काम 

 
हरियाणा में पटवारियों ने अतिरिक्त कार्यों का किया विरोध, काली पट्टी बांध करेंगे काम 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, कैथल में पटवारी दूसरे दिन भी काली पट्टी बांधकर अपने कामों को पूरा करेंगे। जानकारी के मुताबिक, भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद पटवारियों में रोष लगातार बढ़ रहा है। आज पटवारी केवल उन्हीं गांवों के कार्य करेंगे, जो उनके अधिकार क्षेत्र में आते हैं। अन्य गांवों के अतिरिक्त कार्य करने को लेकर पटवारियों ने विरोध कर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, 16 जनवरी को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से प्रदेश के भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट जारी की गई जिसमें कैथल के सबसे ज्यादा पटवारियों के नाम शामिल हैं। 46 पटवारियों के साथ- साथ उनके 7 सहायकों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है।

न्याय के लिए जाएंगे कोर्ट

मिली जानकारी के अनुसार, लिस्ट जारी करने के विरोध में पटवारी जिला स्तर पर प्रदर्शन कर DC को ज्ञापन भी दे चुके हैं। उनकी मांग है कि लिस्ट जारी करने वालों पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।