Haryana: हरियाणा के इस जिले में पी गए लोग 669 करोड़ रुपये की दारू, शराब शौकीनों की संख्या बढ़ी 

 
हरियाणा के इस जिले में पी गए लोग 669 करोड़ रुपये की दारू, शराब शौकीनों की संख्या बढ़ी 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर है। हरियाणा के फरीदाबाद जिले में शराब शौकीनों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट की तरफ से शराब की कीमतों को 5 से 10 प्रतिशत तक बढ़ाया गया था।

जानकारी के मुताबिक, साल 2024-25 में शराब बिक्री का टारगेट 813 करोड़ 56 लाख रुपये दिया गया है लेकिन छह महीने बाद ही आधे से ज्यादा टारगेट प्राप्त हो चुका है। Haryana News 

फरीदाबाद ज़िले में 12 जनवरी से ठेके शुरू हुए थे। 6 महीने बाद शराब बिक्री से 669 करोड़ रुपये का राजस्व जुटा लिया गया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल 12 जून 2025 से पहले ही टारगेट से ज्यादा रेवेन्यू सरकार को फरीदाबाद जिले से प्राप्त हो जाएगा।

बिक्री बढ़ी

मिली जानकारी के अनुसार, सरकार हर साल नई एक्साइज पॉलिसी लागू करके एक्साइज ड्यूटी भी बढ़ाती है। विभाग की मानें तो 2024-25 में सरकार ने शराब बिक्री का 813 करोड़ 56 लाख रुपये का टारगेट दिया है।

जानकारी के मुताबिक, नई पॉलिसी के तहत व्हिस्की का रेट 75 प्रति प्रूफ लीटर से बढ़ाकर 100 प्रूफ लीटर कर दिया गया। वहीं बीयर को 50 प्रति ब्लक लीटर से बढ़ा कर 65 प्रति ब्लक लीटर, वाइन को 75 प्रति प्रूफ लीटर से बढ़ाकर 85 ब्लक लीटर कर दिया गया है। Haryana News यानी विदेशी दारू, बीयर और वाइन के रेट में थोड़ा इजाफा हुआ है। बावजूद इसके लोगों में शराब के प्रति क्रेज कम होने की बजाय बढ़ गया है। जिले में कुल 115 जोन हैं। प्रत्येक जोन में शराब के दो ठेके होते हैं।

आधे से ज्यादा टारगेट पूरा

Haryana News मिली जानकारी के अनुसार, कुल 230 शराब के ठेकों से इस साल 6 महीने के अंदर ही आधे से ज्यादा टारगेट पूरा कर लिया गया है। अधिकारियों की मानें तो 12 जून 2024 से लेकर 12 दिसंबर 2024 तक कुल 669 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिल चुका है। अभी 6 महीने बाकी हैं, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि टारगेट से ज्यादा शराब की बिक्री हो जाएगी। 

जानकारी के मुताबिक, इन 6 महीनों में देशी शराब की 59 लाख 59 हजार 909 प्रूफ लीटर बिक्री हुई। वहीं, भारत में निर्मित विदेशी शराब की 72 लाख 23 हजार 184 प्रूफ लीटर की बिक्री हुई। इसी तरह से इंपोर्टेड लिकर यानी की विदेश से आई शराब की बिक्री भी 8 लाख 42 हजार 545 प्रूफ लीटर हो चुकी है। Haryana News

बढ़ रही शराब पीने वालों की संख्यादिल्ली के नजदीक होने की वजह से फरीदाबाद में शराब पीने वालों के शौकीनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इससे हरियाणा सरकार को मोटा मुनाफा हो रहा है। अगर साल 2022-23 के आंकड़ों पर गौर करें तो सरकार ने ठेकों से राजस्व की कमाई का टारगेट 471 करोड़ रुपये रखा था, जबकि आय उससे कहीं अधिक 558 करोड़ रुपये की हुई थी। 

Haryana News जानकारी के अनुसार, ठीक इसी तरह साल 2023-24 में 760 करोड़ रुपये के टारगेट से ज्यादा 922 करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी। इसी तरह से इस साल भी बिक्री ज्यादा होने की उम्मीद है।