Haryana: हरियाणा में पुलिस की अलग अलग जगहों पर छापेमारी, 175 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े 

 
Haryana: हरियाणा में पुलिस की अलग अलग जगहों पर छापेमारी, 175 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के झज्जर में पुलिस विदेशी नागरिकों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है, जिसके तहत आज रविवार को दूसरे दिन अब तक करीब 175 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ चुकी है। 

जानकारी के मुताबिक, पुलिस पकड़े गए परिवारों की वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में जुटी हुई है। अकेले रविवार को ही 147 बांग्लादेशियों को पकड़ा गया है। Haryana News 

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की ओर से झज्जर जिले से अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कार्रवाई कर विदेशी नागरिकों को पकड़ा जा रहा है। पुलिस ने जिले में बने ईंट भट्‌ठों, झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले विदेशी परिवारों को पकड़ रही है और सभी संदिग्ध परिवारों के कागजात भी जांचे जा रहे हैं।

कर रही वेरिफिकेशन

जानकारी के मुताबिक, PRO ने बताया कि अब तक कुल करीब 175 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा जा चुका है। फिलहाल पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस लाईन में रखा गया है और वेरिफिकेशन की जा रही है। Haryana News

पकड़े थे 27 बांग्लादेशी

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बीते दिन शनिवार को 27 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा था और आज रविवार को 147 को पकड़ा है। अब तक कुल करीब 174 बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस द्वारा पकड़ा जा चुका है।