Haryana: हरियाणा में यूरिया मामले में थाना प्रभारी सस्पेंड, जाने पूरा मामला ?
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के यमुनानगर में CM फ्लाइंग की ओर से पकड़ी यूरिया खाद से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के मामले में थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कृषि योग्य खाद की तस्करी से जुड़े एक मामले में उन्होंने सीएम फ्लाइंग की टीम का सहयोग नहीं किया था और दूसरे थाने का मामला बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया था। जिसके बाद थाना प्रभारी के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला गांव कैत मंडी के पास का है। यहां शुक्रवार की सुबह खाद की ट्रैक्टर-ट्राली पकड़े जाने के मामले में सदर यमुनानगर थाना प्रभारी पर कार्रवाई की गई है। उन्हें निलंबित कर पुलिस लाइन में भेज दिया गया गया है। हालांकि अभी नए थाना प्रभारी की तैनाती नहीं हुई। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, जब थाने के सरकारी नंबर पर फोन किया तो इसे ASI राजेश ने रिसीव किया। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी दलबीर सिंह को हटा दिया गया है। अभी नए थाना प्रभारी के आदेश नहीं हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, सीएम फ्लाइंग ने कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी दलबीर सिंह को फोन किया था। लेकिन उन्होंने इसे कलानौर पुलिस चौकी का मामला बताकर वहां संपर्क करने के लिए कह दिया था। Haryana News
ट्रैक्टर चालक के फरार होने पर कृषि विभाग की टीम ने जब जांच पड़ताल की तो ट्राली में करीब 100 कट्टे यूरिया खाद के थे। कट्टे किस फैक्ट्री में पहुंचाए जा रहे थे, इसका पता नहीं चल सका था। सदर थाना पुलिस ने मामले में सीएम फ्लाइंग निरीक्षक सुखविंदर सिंह की शिकायत पर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस केस के बाद शनिवार को सदर थाना प्रभारी एसआई दलबीर सिंह का निलंबित कर पुलिस लाइन भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, इसके बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने इस संबंध में आलाधिकारियों से बात की। जिसके बाद ही थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है।

