Haryana: हरियाणा में पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 की गाड़ी पर भी बरसाई ईंटें

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। पानीपत शहर की दीनानाथ कॉलोनी में नशे में धुत एक युवक ने कॉलोनी में जमकर हंगामा किया और मकानों में ईंट बरसाई। लोगों से मारपीट करने का भी मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जब पुलिस की डायल 112 गाड़ी आई तो युवक ने पुलिस पर भी ईंट से हमला कर दिया। गाड़ी पर ताबड़तोड़ ईंटें बरसाई और क्षतिग्रस्त कर दिया। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, जिसकी वीडियो सामने आई है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने सब इंस्पेक्टर की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Haryana News शराबी को पुलिस ने समझाया
मिली जानकारी के अनुसार, तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में सब इंस्पेक्टर राजबीर ने बताया कि वह तहसील कैंप की ERV 555 पर तैनात है। 31 जनवरी की सुबह करीब 11:45 बजे एक सूचना प्राप्त हुई। कंट्रोल रूम नंबर पर कॉल करने वाले ने बताया कि वह दीनानाथ कॉलोनी से बात कर रहा है। यहां एक शराबी किस्म का व्यक्ति नशे में धुत होकर गाली-गलौज कर रहा है।
नहीं माना युवक Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां पहुंचने पर देखा कि एक गली निर्माणाधीन है और वहां जगह-जगह गड्ढ़े हैं। जिसके चलते ERV को वहीं गली में ही खड़ा कर दिया था। इसके बाद उक्त शराबी व्यक्ति को SPO अमित ने समझाने की कोशिश की। लेकिन वह नहीं माना, लगातार गाली-गलौज करता रहा।
Haryana News जानकारी के मुताबिक, उसके शरीर पर चोटों के भी निशान थे । उसको काफी समझाया, लेकिन वह नशे में होने के कारण समझ नहीं पा रहा था। वह दौड़ता हुआ ERV गाड़ी के पास आ गया और देखते ही देखते गाड़ी पर ईंटें मारकर शीशे तोड़ने लगा। गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर आरोपी मौके से भाग निकला। जिसे पुलिस ने धमीजा कॉलोनी में पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सन्नी निवासी दीनानाथ कॉलोनी बताया।