Haryana News: हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात लुटेरे कालिया को किया अरेस्ट

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम से बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस ने राहगीरों का गला दबाकर बेहोश करके लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना को अरेस्ट कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजू उर्फ कालिया के रूप में हुई है। वह बिहार के मोतिहारी जिले के गांव चांदपुर का रहने वाला है और अभी गुरुग्राम में ही रह रहा था।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में पता चला है कि राजू को गैंग में कालिया के नाम से जाना जाता है और वह गर्दन दबाकर बेहोश करने में एक्सपर्ट है। वह पहले अपने शिकार को पीछे से दबोचता है और फिर कोहनी गले पर दबाकर और दूसरे हाथ से कलाई पर पकड़ बनाकर नीचे की की दबाता है। इससे सांस लेने में परेशानी होती है और इसका जोर मस्तिष्क पर पड़ता है। जिससे कुछ ही सैकेंड के भीतर व्यक्ति बेहोश हो जाता है और वह विरोध नहीं कर पाता है। विरोध करने का चांस कम हो जाता है। जिससे वह लूट की वारदात को आसानी से अंजाम देता है और मौके से फरार हो जाता है।
पुलिस का कहना है कि कालिया ने 1 अप्रैल की रात को गुरुग्राम के राजीव नगर में एक फर्नीचर कारोबारी से 50 हजार रुपये की नकदी और मोबाइल लूटा फोन लूट लिया था। जिसकी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। जिसके बाद आरोपी की तलाश की गई और उसे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अरेस्ट कर लिया।
क्या बोली पुलिस
खबरों की मानें, तो पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी राजू उर्फ कालिया के अपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला गया है। इससे पता चला है कि उस पर मारपीट करने, चोरी, शस्त्र अधिनियम, छीना-झपटी करने समेत 13 केस दर्ज है। फिलहाल, पुलिस ने उसके पास से लूटा हुआ मोबाइल बरामद कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।