Haryana: हरियाणा में बिजली मंत्री अनिल विज ने दिए ये निर्देश, उपभोक्ताओं के बिल होंगे आधार कार्ड से लिंक
Haryana Electricity Bills: हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं (Haryana Electricity Consumers) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। उपभोक्ताओं के बिजली के बिल अब आधार नंबर (Adhar Number) से लिंक किए जाएंगे। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी बीच ऊर्जा मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए। वहीं विज ने अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
जानकारी के मुताबिक, मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं के बिल आधार कार्ड (Haryana Electricity Bills Link With Adhar Number) से लिंक किए जाएंगे। इसके साथ ही, विज ने उपभोक्ताओं के गलत बिलों को एक महीने में ठीक करने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए है।
ऊर्जा मंत्री अनिल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर हफ्ते के मंगलवार को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक सर्कल कार्यालयों में प्रदेश के उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना जाए और इसके लिए बिजली आदलत लगाई जाएं। इन बिजली अदालतों में बिजली उपभोक्ताओं के गलत बिल, रिडिंग, खराब मीटर और बिजली विभाग से जुड़ी अन्य सम्बंधित समस्याओं का समाधान किया जाएं।

