Haryana PPP: हरियाणा में Family ID अपडेट करवाने का नया मौका ! अप्रैल में प्रक्रिया होगी शुरू 

 
Haryana PPP

💁🏻‍♂️ PPP फ़ैमली ID अपडेट: - परिवार पहचान पत्र में संशोधन का नया मौका! 

💁🏻‍♂️🫵तो अभी से अपनी तैयारी पूरी रखें:

💁🏻‍♂️ फैमिली आईडी अलग करवानी हो
💁🏻‍♂️ फैमिली आईडी एक साथ करवानी हो
💁🏻‍♂️ फैमिली आईडी से किसी सदस्य को हटाना हो
💁🏻‍♂️ फैमिली आईडी में पत्नी का नाम जोड़ना हो

👉🏻 *ज़रूरी निर्देश:*🫵🫵🫵

💁🏻‍♂️*अपने सभी दस्तावेज तैयार रखें जैसे मैरिज सर्टिफिकेट* 
💁🏻‍♂️ आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट रखें
💁🏻‍♂️ सरकारी प्रक्रिया के अनुसार ही काम करवाएं
💁🏻‍♂️ किसी भी गलत या गैर-कानूनी तरीके से बदलाव करवाने से बचें

💁🏻‍♂️अप्रैल में अपडेट प्रक्रिया शुरू होगी!

💁🏻‍♂️किसी भी अफवाह या गलत जानकारी के झांसे में न आएं। भरोसेमंद और अधिकृत केंद्रों से ही अपनी फैमिली आईडी अपडेट करवाएं।

💁🏻‍♂️जल्द ही आप नजदीकी CSC के माध्यम से यह कार्य करवा पाएंगे।

💁🏻‍♂️परिवार पहचान पत्र गलत तरीके से कुछ भी न करवाए बाद में आपको दिक्कत का सामना करना पड़ेगा