Haryana: हरियाणा में PWD मंत्री के हल्के की सड़क निर्माण पूरा होने से पहले उखड़ी...!

 

 
Haryana: हरियाणा में PWD मंत्री के हलके की सड़क निर्माण पूरा होने से पहले उखड़ी, जाने पूरा मामला ?

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने या रही है। मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा में हिसार के बरवाला के विधायक एवं PWD मंत्री रणबीर गंगवा के विधानसभा क्षेत्र के गांव की सड़कों का निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही उखड़ने लगी है। 

जानकारी के मुताबिक, अब ताजा मामला राजली से सुलखनी गांव तक बन रही रही नई सड़क का है। जो करीब 15 दिन में ही उखड़ गई। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, अभी सड़क निर्माण कार्य पूरा भी नही हुआ है। इससे पहले ही सड़क में लगी सामग्री उखड़ गई जिससे जगह जगह गडढे हो गए हैं। 

Haryana News जानकारी के मुताबिक, राजली गांव निवासी एक युवक संदीप ने सड़क उखड़ने का वीडियो बनाकर नई सड़क के उखड़ने की पूरी जानकारी वीडियो में सांझा की है। उसने बताया कि धांसू से धिकताना की सड़क जैसा हाल राजली से सुलखनी तक बन रही सड़क का है। यह सड़क अभी तक पूरी नहीं हुई है। इसका आधा किलोमीटर निर्माण बचा हुआ है।

गांव सुलखनी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सलीम सुलखनी ने कहा कि सड़क का न तो लेवल है और न ही सामग्री बढ़िया लगाई गई है। इस कारण सड़कें बनते ही दम तोड़ रही है। Haryana News 

जानकारी के अनुसार, जब मंत्री के हलके में ऐसा घटिया काम हो रहा है तो दूसरे क्षेत्र में कैसा हो रहा होगा। यह छोटे कर्मचारियों नहीं उच्च अधिकारियों की लापरवाही है। उच्च अधिकारियों की मिलीभगत के बिना इस तरह का काम नहीं हो सकता। भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों पर ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।