Haryana: राज्यसभा सांसद किरण चौधरी का SDM ने नहीं उठाया फोन, सीधे उपमंडल कार्यालय पहुंच मांगा स्पष्टीकरण
Haryana: चरखी दादरी के गांव जगरामबास मे ग्रामीण जनसभा के दौरान राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने गलियों में गंदे पानी के भराव को लेकर SDM को फोन से बात करवाने का आदेश दिया लेकिन उनके पीए व समर्थकों का बार बार फोन न उठाने पर वह जनता के बीच से सीधे बाढड़ा उपमंडल कार्यालय पहुंच गई और SDM सुरेश कुमार से जवाब मांगा।
SDM ने कहा- मैं कोर्ट में जनसुनवाई कर रहा था। अभी आया हूँ तो चौधरी ने वकीलों व आमजन फरियादियों के बारे में पूछा तो SDM बोले की वह तो चले गए।
जिस पर किरण चौधरी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने कहा कि इस तरह की अफसरशाही कार्य शैली सहन नहीं की जाएगी। वह जनता के सेवक हैं और पंचायत प्रतिनिधियों की ना सुनना, उनका फोन ना उठाना, कार्यालय में काम करने की बजाय झूठे आशवासन देना किसी सूरत में सहन नहीं होगा।

