Haryana Ration Card: हरियाणा में सैनी सरकार का सख्त एक्शन, अब इन लोगों के कटेंगें राशन कार्ड

Haryana Ration Card: हरियाणा में राशन कार्ड धारकों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश में जुलाई महीने में भी 1 लाख 17 हजार 361 लोगों के राशन कार्ड काटे जाएंगे। इनमें 2,727 एएवाई और 1,14,634 बीपीएल कैटेगरी के हैं। ये वो लोग हैं, जिन्होंने साधन संपन्न होने के बावजूद भी परिवार पहचान पत्र (PPP) में कम वार्षिक इनकम दिखा कार्ड बनवा रखे थे। क्रीड की जांच में अब ये लोग पकड़े जा रहे हैं। हालांकि, गलत मेपिंग के चलते पात्र लोगों के भी कार्ड कटने की शिकायतें विभागीय कार्यालय में रोज आ रही हैं। जिन लोगों के पास बाइक तक नहीं है, उनके PPP में कार से लेकर पाश एरिया की कोठी तक दर्शा दी है।
दरअसल, एएवाई और बीपीएल कार्ड धारकों को केंद्र सरकार की ओर से हर महीने प्रति यूनिट 5 किलोग्राम गेहूं फ्री में दिया जाता है। जबकि 1 किलोग्राम चीनी के 13.50 रुपए और 2 लीटर सरसों तेल के केवल 40 रुपए देने पड़ते हैं।Haryana Ration Card
हरियाणा में गलत मैपिंग की वजह से भी कट रहे कार्ड
जानकारी के मुताबिक, पानीपत डिपो एसोसिएशन के प्रधान मुकेश ने बताया कि हर महीने लोगों के कार्ड कट रहे हैं, लेकिन इनमें कुछ लोगों के कार्ड विभाग की गलत मैपिंग के चलते भी कट रहे हैं, जबकि वो लोग पात्र हैं। उन्होंने बताया कि किसी के पास बाइक तक नहीं है और वह मेहनत मजदूरी करता है, फिर भी उनके परिवार पहचान पत्र में लग्जरी गाड़ी और पास एरिया में कोठी तक दिखा दी है।Haryana Ration Card
सरकार चला रही कई तरह की योजनाएं
बता दें कि हरियाणा में दोनों कैटेगरी के कार्डधारकों को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से कई योजनाएं भी चलाई गई हैं। विभाग के कर्मियों का कहना है कि किसी भी कारण की जांच के बाद ही उसकी रिपोर्ट बनाकर हेड ऑफिस में भेजी जाती है। कार्ड धारक के अपात्र मिलने पर फूड एंड सप्लाई विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है। जिसमें दो माह का समय लग जाता है।Haryana Ration Card