Haryana: हरियाणा में इन परिवारों का बंद हो सकता है राशन, जाने इसकी बड़ी वजह ?

 
Haryana: हरियाणा में इन परिवारों का बंद हो सकता है राशन, जाने इसकी बड़ी वजह ?

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर आप भी राशन डिपो से राशन ले रहे हैं तो आपके लिए बहुत ही जरूरी है। आपको बता दें कि सभी BPL और AAY कैटेगरी के राशन कार्ड धारको के लिए Ekyc करवाना आवश्यक है।

इस बारे में सिरसा के सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी राहुल कुमार ने प्रेस को दी जानकरी मे दी। राहुल कुमार ने कहा की सरकार के आदेश है कि लाभार्थी राशन कार्ड धारक इकेवाएसी अवश्य करवाए, अन्यथा उनको डिपो से राशन मिलना बंद हो सकता है। Ekyc करवाने की सुविधा सभी राशन डिपो पर उपलब्ध है।

सिरसा के सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि अनेक BPL/ AAY राशन कार्ड धारक बार-बार सूचना देने पर भी Ekyc नहीं करवा रहे है, जबकी सरकार ने सभी लाभार्थी राशन कार्ड धारको के लिए यह अनिवार्य किया हुआ है।

इस बारे में डिपोधारको को भी निर्देश दिए गए है कि वे अपने-अपने वार्ड और गांव में गुरूघरो और मंदिरो से अनाउंसमैंट करवा कर राशन कार्ड धारको को जागरूक करे और Ekyc के लिए विशेष तौर पर कैम्प लगाए।

सिरसा के सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि BPL/ AAY राशन कार्ड में दर्ज पांच वर्ष से अधिक आयु के सभी सदस्य अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड लेकर डिपो पर जाए। उन्होने कहा की Ekyc के लिए एक मोबाइल ऐप भी आरंभ किया गया है। जिसका नाम फेस Ekyc ऐप है। इस एप्प को गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके बिना डिपो पर जाए, घर पर Ekyc कर सकते है।