Haryana : हरियाणावासियों को मिलेगी जाम से राहत, इस जगह बनेगा नया एलिवेटेड रोड

Haryana : हरियाणावासियों के लिए बड़े काम की खबर सामने आई है। बिलासपुर से पटौदी हेलीमंडी होते हुए कुलाना तक का रोड का चौड़ीकरण जल्द होगा। पटौदी शहर में यातायात की समस्या को खत्म करने के लिए एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा। होडल से कुलाना तक के रोड को फोरलेन बनाने के लिए दो साल पहले डीपीआर तैयार की गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, राज्य वित्तीय समिति (एसएफसी) के पास फाइल को मंजूरी के लिए भेजा गया था। एसएफसी ने इस डीपीआर में होडल से बिलासपुर तक के रोड की मंजूरी दे दी। पटौदी के पूर्व विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने बाकी प्रोजेक्ट के बारे में लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा से बात की। उन्होंने बिलासपुर से कुलाना रोड को जल्द बनवाने का आश्वासन दिया है।Haryana
जानकारी के मुताबिक, तीन साल पहले तत्कालीन विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने बिलासपुर से कुलाना तक पटौदी हेलीमंडी होते हुए जाने वाले रोड के चौड़ीकरण का प्रस्ताव रखा। विधायक ने मुख्यमंत्री के सामने प्रस्ताव रखा कि यह रोड तीन राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ता है।
दिल्ली-जयपुर हाईवे से शुरू होकर गुरुग्राम-पटौदी हाईवे को जोड़ता हुआ रेवाड़ी-रोहतक हाईवे नंबर 71 पर कुलाना के पास जुड़ता है। इस रोड के चौड़ीकरण होने से पटौदी और हेलीमंडी के आसपास यातायात का दबाव काफी कम हो जाएगा।Haryana