Haryana news : हरियाणा रोडवेज बस में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, बस चालक अमित ने बताया कि बस गुरूग्राम से कैथल जा रही थी। जुलाना में पुहंचने पर बस में बैठी सवारियों ने उन्हें बताया कि बस में नीचे से धुआँ उठ रहा है, धुआँ की सूचना मिलते ही गाड़ी साइड में लगाकर दमकल टीम को सूचना दी गई। वहीं 112 डायल को भी बुलाया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।Haryana news
जानकारी के मुताबिक, मौके पर पहुंचे जुलाना थाना प्रभारी रविन्द्र ने बताया कि उन्हें फोन द्वारा सूचना मिली थी कि एक बस गुड़गांव से चलकर कैथल की तरफ जा रही थी, जुलाना बस स्टैंड से निकलते ही उसमें धुआं उठाना शुरू हो गया, ड्राइवरी की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग से किसी प्रकार को जान-माल नुकसान नहीं हुआ है। ड्राइवर की सूझबूझ से सवारियों की जान बच गई।Haryana news