Haryana: हरियाणा रोडवेज बसों की ये सेवा 2 दिन रहेगी बंद, नहीं चलेगा हैप्पी कार्ड ?

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, हरियाणा में 2 सभी Online सेवाएं ठप रहेगी। जिसके चलते हरियाणा रोडवेज भी इससे प्रभावित होने वाली है।
हरियाणा सरकार की Online सेवाओं के दो दिन तक बाधित रहने के दौरान रोडवेज बसों में E-Ticketing भी प्रभावित रहेगी। इस दौरान कंडक्टरों को Manual Ticket काटने के भी निर्देश गए हैं। इसी के साथ ई-दिशा केंद्रों में भी कामकाज ठप रहेगा। सरल पोर्टल से लेकर रजिस्ट्री पोर्टल तक बंद रहेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, रोडवेज प्रशासन की ओर से कर्मचारियों को संदेश दिया गया है कि मुख्यालय के आदेशों के अनुसार 24 से लेकर 27 तक किसी भी कर्मचारी के ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा क्योंकि सर्वर डाउन रहेगा। जो E-Ticketing मशीन 24 जनवरी को मिलेगी, उसी से 27 जनवरी तक काम करना पड़ेगा। मगर हर ट्रिप एंड करने के बाद ट्रिप एंड की स्लिप को संभाल कर रखना है।
हर रोज कैश जमा करवाना है। राज्य डेटा सेंटर के रखरखाव के कारण 25 व 26 जनवरी को E-Ticketing की साइट भी नहीं चलेगी। इसलिए सभी कंडक्टरों को अपनी मशीनों में ड्यूटी इस हिसाब से लगवाने के लिए कहा गया है, जिससे 27 जनवरी तक मशीन चल सके।
25-1-2025 से 26-1-2025 दो दिन हैप्पी कार्ड नहीं चलेंगे यात्री कृपया कैश साथ ले कर चले। E-टिकटिंग मशीन काम नहीं करेगी।
डयूटी एंड नहीं करेंगे कंडक्टर
मिली जानकारी के अनुसार, रोडवेज प्रशासन के आदेश अनुसार 24 जनवरी की शाम के बाद और 25 व 26 जनवरी को कोई भी कंडक्टर खुद किसी भी हालत में अपनी डयूटी एंड नहीं करेगा। अगर इस दौरान कोई भी कंडक्टर डयूटी एंड (Duty END) करता है तो वो अपनी रिपोर्ट का खुद जिम्मेदार होगा। इस अवधि में न ही किसी बस पर ड्राइवर-कंडक्टर बदले जाएंगे। कंडक्टरों को मेनुअल Ticket भी साथ रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं।