Haryana: हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन ने किया बड़ा ऐलान, इस दिन करेंगे राष्ट्रव्यापी हड़ताल

Haryana: हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन (सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा) राज्य कार्यकारिणी की बैठक सुखपुरा चौंक कर्मचारी भवन रोहतक में हुई। बैठक की अध्यक्षता राज्य प्रधान नरेंद्र दिनोद ने की और संचालन महासचिव सुमेर सिवाचॅ ने किया। दिनाँक 22 मई 2025 को चंडीगढ़ में सांझा मोर्चे के प्रतिनिधि मंडल के साथ महानिदेशक परिवहन के साथ हुई मीटिंग में जिन मांगों पर सहमति बनी थी, आज की बैठक में विस्तार से समीक्षा की गई।
इसके अलावा ट्रेड यूनियनों के आह्वान 9 जुलाई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारी की ठोस योजना बनाई गई । हड़ताल की तैयारी में राज्य प्रधान और महासचिव की अध्यक्षता दो टीमों का गठन किया गया। जो पूरे प्रदेश में सभी डिपो पर कार्यकर्ताओ की कन्वेंशन कर कर्मचारियों को 9 जुलाई की हड़ताल के लिए तैयार करेंगे।
राज्य प्रधान नरेंद्र दिनोद, महासचिव सुमेर सिवाचॅ, कोषाध्यक्ष सुशील ईक्कस उपप्रधान जयकुंवार दहिया ने बैठक के बाद प्रैस बयान में बताया 22 मई को महानिदेशक व पिछली सरकार में परिवहन मंत्री से अनेक बार हुई बातचीत में मानी गई मांगों को लागू नहीं करने पर रोड़वेज कर्मचारी ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा 5 मई को हरियाणा सरकार द्वारा रोडवेज विभाग के मैकेनिक, कर्लक,उप निरीक्षक एवं निरीक्षको का तबादला आनलाईन नीति के तहत किया गया था। जिससे सरकार को एक रुपए का फायदा नहीं हुआ अब सरकार चालक परिचालक की ऑनलाइन पॉलिसी के तहत तबादला करने जा रही है, हम मांग करते हैं कि चालक परिचालक रोजाना घर से बाहर रहते हैं एक जिले से दूसरे जिले व दुसरे राज्यों में एक दिन छोड़कर एक रात बिताते है ।
नजदीक के डिपुओं में होते हुए भी अपने बच्चों को नहीं संभाल पाते। कर्मचारी नेताओं ने मांग की नई तबादला नीति को रद्द कर चालक परिचालकों का आपसी स्थानांतरण किया जाए। स्थानांतरण हुए कर्मचारियों को विभाग द्वारा एच आर एम एस में रिलीव किया जाए। ताकि कर्मचारियों को वेतन मिल सके।
यूनियन नेताओ ने बताया 22 मई 2025 को महानिदेशक के साथ हुई बातचीत में जिन मांगों पर सहमति बनी थी उनमें, प्राइवेट इलेक्ट्रिक बसों को रोड़वेज विभाग में शामिल करने, परिचालकों व लिपिको का पे ग्रेड बढ़ाने, चालक व परिचालकों को एक माह में 15 रात्रि ठहराव के भुगतान की पावर महाप्रबंधको को देने, 2004 से पहले लगे चालको को नियुक्ति तिथि से पक्का करने व पुरानी पेंशन योजना में शामिल करने, चालक,परिचालक, निरीक्षक,उपनिरीक्षक व कर्मशाला के कर्मचारियों को मिलने वाले देय अर्जित अवकाश पूर्व की भांति एक वर्ष में 33 अवकाश देने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पहचान पत्र से नौ फ्री ट्रेवलिंग शब्द को हटाया का निर्णय लिया गया था।
नेताओं ने की बताया चालको की पदोन्नति के लिए 194 पोस्ट अड्डा इंचार्ज की बनाई जाने , कर्मशाला में ग्रुप डी के 2018 के कर्मचारियों को कॉमन कैडर से बाहर करने और तकनीकी पदों पर पदोन्नति का लाभ देने, 2008 के भर्ती परिचालकों को उपनिरीक्षक के पद पर शिघ्र प्रमोशन करने, 10 वर्ष के बकाया बोनस में से 2 साल का बोनस जल्द देने।
चालक व परिचालकों के साथ झगड़े मामले में शख्त कार्यवाही नियम बनाने,सभी डिपो में कर्मचारियों से वरिष्ठता के आधार पर कार्य लेने,सभी महाप्रबन्धको को डिपो स्तर की मांगों को पूरा करने के लिए मुख्यालय की ओर से जल्द पत्र जारी करने, लेखाकार व जुनियर ऐडिटर ,एस ए व अधीक्षक के रिक्त पदों पर जल्द से जल्द प्रमोशन करने, लिपिक की प्रमोशन में 12 साल की शर्त को घटाकर 8 साल करने , HKRN के कर्मचारियों को समय पर वेतन का प्रबन्ध करने का ठोस आश्वासन दिया गया था। मांगों को लागू नहीं करने पर रोड़वेज कर्मचारियों में भारी गुस्सा है।
यूनियन नेताओं ने मांग की चालक परिचालक ट्रांसफर पॉलिसी को रद्द की जाए। मीटिंग में प्रस्ताव पास किया गया कि HKRN से लगे सभी कर्मचारियों को पक्का कर विभाग द्वारा भविष्य में पक्की भर्ती कि जाए और उनके बकाया वेतन का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए।
बैठक में पुरानी पेंशन बहाल करने, मजदूर विरोधी चारों लेबर कोड रद्द करने, निजीकरण बंद कर विभाग में 10 हजार बसें शामिल करने, मोटर वाहन अधिनियम संशोधन रद्द करने व जिन जिन डिपो में अधिकारियों के पोस्ट खाली पड़ी है वहां अधिकारियों को नियुक्त किया जाए, रोड़वेज कर्मचारियों की सभी मानी गई मांगों को लागू करने आदि मांगों को लेकर 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भाग लेकर रोड़वेज कर्मचारी बसों का चक्का जाम करेंगे।
आज कि मीटिंग में निम्नलिखित साथियों ने भाग लिया राज्य कैशियर सुशील ईकश, मूखय सगठन करता रमेश सोकंद, उप महासचिव पवन शर्मा, राज्य आडीटर चंद्रभान खटक, उप प्रधान जयकुंवार दहिया,राज्य कार्यालय सचिव सतबीर मुंडाल, विक्रम गुणा राज्य सचिव कृष्ण ऊण एवं नरेन्द्र सांघा ने मिटिग विचार रखे।