Haryana: हरियाणा में मनरेगा योजना मामले में सैनी सरकार की बड़ी कार्रवाई , इन ABPO व JE के खिलाफ जांच के आदेश

 
 हरियाणा में मनरेगा योजना मामले में सैनी सरकार की बड़ी कार्रवाई , इन ABPO व JE के खिलाफ जांच के आदेश

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना में मामले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ी कार्रवाई की है। CM सैनी ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय फतेहाबाद के ABPO  जूनियर इंजीनियर(JE) के जांच के आदेश दिए हैं। 

चण्डीगढ़- मनरेगा में नायब सरकार की बड़ी कार्रवाई 
मनरेगा के काम में अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई 
ABPO व JE जांच के आदेश दिए गये हैं
गांव बोदीवाली में मनरेगा में मिली थी और अनियमितता 
विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने की थी शिकायत

मिली जानकारी के अनुसार, फतेहाबाद जिले में मनरेगा के काम में अनियमितताएं मिलने पर प्रदेश सरकार की ओर से BDPO को चार्जशीट किया गया है। साथ ही ABPO और JE के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला परिषद के सीईओ को लिखा गया है। जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई खुद CM नायब सैनी के संज्ञान लेने के बाद की गई है। मनरेगा के काम में अनियमितताओं की शिकायत फतेहाबाद से कांग्रेस विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने की थी। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, भट्‌टू खंड के गांवों में मनरेगा के काम में अनियमितता बरतने के मामले सामने आए थे। गांव बोदीवाली में रास्ते व खाल का मामला विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने विधानसभा में भी उठाया था। मिली जानकारी के अनुसार, बलवान दौलतपुरिया का आरोप था कि गांव बोदीवाली में 2022-23 में मनरेगा के तहत रास्ते व खाल को कागजों में बना हुआ दिखा दिया है, जबकि धरातल पर बना ही नहीं है। Haryana News

फर्जी जॉब कार्ड 

मिली जानकारी के अनुसार, इसी तरह भट्‌टू खंड में फर्जी तरीके से जॉब कार्ड बनाने के भी आरोप लगे थे। गांव किरढ़ान में ही 61 फर्जी जॉब कार्ड बनाने की शिकायत की गई थी। इसके अलावा गांव बनावाली व बैजलपुर में भी ऐसे मामलों की शिकायत की गई थी। जानकारी के मुताबिक, इन शिकायतों के आधार पर तीन सदस्यीय कमेटी को जांच के निर्देश दिए गए थे। इस कमेटी में डिप्टी सीईओ अनूप सिंह, नागपुर के पंचायत अधिकारी व मनरेगा के प्रोग्राम अधिकारी को शामिल किया गया था। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, इस मामले में शिकायतें सामने आने के बाद CM कार्यालय की ओर से भी जांच करवाई गई है। मिली जानकारी के अनुसार, माना जा रहा है कि इसके बाद ही BDPO को चार्जशीट करने और ABPO व JE के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा गया है।