Haryana: हरियाणा के इस जिले के गांवों में होंगे सरपंच और पंच के उपचुनाव, देखें पूरी लिस्ट

 
हरियाणा के इस जिले के गांवों में होंगे सरपंच और पंच के उपचुनाव, देखें पूरी लिस्ट

Haryana: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के पंच व सरपंच के उप चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया शनिवार 24 मई से शुरू होगी, जो शुक्रवार 30 मई तक सुबह 10 बजे से लेकर सांय 3 बजे तक जारी रहेगी। रविवार और गजेटेड हॉलिडे के दिन नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जाएंगे। उप चुनाव के लिए मतदान रविवार 15 जून को होगा।

जिला में इन स्थानों पर होगा उप-चुनाव

जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव ने बताया कि हिसार जिले में ब्लॉक आदमपुर में ग्राम पंचायत काबरेल में पंच वार्ड 5 (अन्य महिला), आदमपुर गांव में पंच वार्ड 7 (महिला) और महलसरा में पंच वार्ड 1 (अन्य महिला), तेलनवाली पंच वार्ड 9 (अन्य महिला पिछड़ा वर्ग ए) व मोडाखेड़ा पंच वार्ड 5 (अन्य महिला) का चुनाव होगा। इसी तरह अग्रोहा ब्लॉक में ग्राम पंचायत ठसका पंच वार्ड 3 (महिला), दुर्जनपुर पंच वार्ड 3 (अन्य महिला), लांधड़ी पंच वार्ड 4 (महिला), सारंगपुर पंच वार्ड 11 (पिछड़ा वर्ग ए महिला), बरवाला ब्लॉक में ग्राम पंचायत ईशरहेड़ी में सरपंच (अन्य महिला पिछड़ा वर्ग ए) में चुनाव होगा।

इसके अलावा पंच वार्ड 4 (पिछड़ा वर्ग ए महिला), ढाणी मिरदाद में पंच वार्ड 6 (अनुसूचित जाति महिला), ब्याना खेड़ा में पंच वार्ड 2 (महिला) का चुनाव होगा, ब्याना खेड़ा में पंच वार्ड 13 (अनुसूचित जाति महिला), जेवरा में पंच वार्ड 2 (महिला), खानपुर पंच वार्ड 7 (अन्य महिला), खेडी बर्की पंच वार्ड 2 (अनुसूचित जाति महिला), पंच वार्ड 3 (अनुसूचित जाति अन्य महिला), बहबलपुर पंच वार्ड 11 (अन्य महिला), गैबीपुर पंच वार्ड 13 (अनुसूचित जाति अन्य महिला), सोथा पंच वार्ड 3 (अन्य महिला) का चुनाव होगा। हांसी-प्रथम ब्लॉक में कंवारी ग्राम पंचायत में सरपंच (अन्य महिला), मेंबर पंचायत समिति वार्ड 28 (पिछड़ा वर्ग ए महिला), सिसाय कालीरावण में पंच वार्ड 13 (पिछड़ा वर्ग ए महिला), सुल्तानपुर में पंच वार्ड 6 (महिला), पंच वार्ड 15 (अनुसूचित जाति अन्य महिला), पंच वार्ड 17 (महिला) व ढाणा कलां पंच वार्ड 12 (अन्य महिला) के लिए मतदान होगा।

इसी प्रकार हांसी-द्वितीय ब्लॉक में बास बादशाहपुर पंच वार्ड 7 (महिला), उगालन ग्राम पंचायत में सरपंच (अनुसूचित जाति महिला), पंच वार्ड 16 (महिला), खांडा खेड़ी में पंच वार्ड 3 (महिला), थुराना में सरपंच (अन्य महिला), हिसार-प्रथम ब्लॉक में बर्री ग्राम पंचायत में पंच वार्ड 1 (अन्य महिला), कैमरी में पंच वार्ड 19 (अनुसूचित जाति अन्य महिला) और दाहीमा में पंच वार्ड 5 (अनुसूचित जाति अन्य महिला) व पंच वार्ड 8 के लिए चुनाव निर्धारित हैं। हिसार द्वितीय ब्लॉक में ग्राम पंचायत ढाणी पीरांवाली पंच वार्ड 13 (पिछड़ा वर्ग ए अन्य महिला), ग्राम पंचायत सरसाना पंच वार्ड 5 (अनुसूचित जाति अन्य महिला), ग्राम पंचायत टोकस में पंच वार्ड 3 (अन्य महिला), ग्राम पंचायत न्योली कलां पंच वार्ड 6 (महिला), ग्राम पंचायत मातृश्याम पंच वार्ड 12 (अन्य महिला), ग्राम पंचायत मलापुर पंच वार्ड 3 (अन्य महिला) का चुनाव होगा। इसी प्रकार ब्लॉक नारनौंद में ग्राम पंचायत हैबतपुर पंच वार्ड 2 (अनुसूचित जाति महिला), ग्राम पंचायत कापड़ो पंच वार्ड 2 (महिला), ग्राम पंचायत राजथल पंच वार्ड 9 (अनुसूचित जाति अन्य महिला), ग्राम पंचायत खेड़ी रोज पंच वार्ड 1 (अनुसूचित जाति अन्य महिला) का चुनाव होगा। इसी प्रकार ब्लॉक उकलाना में ग्राम पंचायत बिठमड़ा पंच वार्ड 1 (अनुसूचित जाति अन्य महिला), पंच वार्ड 3 (अनुसूचित जाति अन्य महिला), ग्राम पंचायत लितानी पंच वार्ड 9 (अन्य महिला), पंच वार्ड 10 (महिला) और ग्राम पंचायत पाबड़ा पंच वार्ड 2 (महिला) का चुनाव होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि मतदान केंद्रों पर मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी और मतगणना पूरी होने के तुरंत बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि उप-चुनाव की अधिसूचना के साथ ही पंचायती राज संस्थाओं के उन क्षेत्रों में जहां उप चुनाव होने हैं, आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो गई है, जिसकी सभी को पालना करनी होगी। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता की प्रति हरियाणा राज्य चुनाव आयोग की वेबसाइट एसईसीहरियाणाडॉटजीओवीडॉटईन से भी डाउनलोड की जा सकती है।

इस प्रकार चलेगी उप चुनाव की नामांकन प्रक्रिया

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शनिवार 24 मई से शुक्रवार 30 मई तक प्रात: 10 से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे और नामांकन पत्रों की सूची चस्पा की जाएगी। शनिवार 31 मई को सुबह 10 बजे से नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। सोमवार 2 जून को सांय 3 बजे तक उम्मीदवार द्वारा नामांकन वापस लिया जा सकता है और इसी दिन दोपहर बाद 3 बजे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद रविवार 15 जून को सुबह 8 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान होगा और इसी दिन मतगणना होगी और परिणाम की घोषणा की जाएगी। कहीं भी पुन: मतदान की स्थिति बनती है तो मंगलवार 17 जून को पुन: मतदान करवाया जाएगा और परिणाम घोषित किए जाएंगे।

यह है पंच-सरपंच पद के लिए शैक्षणिक योग्यता

जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव ने बताया कि हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंच-सरपंच पद का चुनाव लडऩे के लिए शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। पंच-सरपंच का चुनाव लडऩे वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए दसवीं अनिवार्य योग्यता तय की गई है, जबकि महिला (सामान्य) और अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए योग्यता आठवीं होगी। हालांकि, पंच पद के लिए चुनाव लडऩे वाली अनुसूचित जाति वर्ग की महिला उम्मीदवार के मामले में न्यूनतम योग्यता पांचवीं पास होगी।

इतनी निर्धारित है खर्च सीमा

पंच पद के लिए 50 हजार है निर्धारित खर्च सीमा, सरपंच के लिए 2 लाख, सदस्य पंचायत समिति के लिए 3.60 लाख जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव के तहत पंच पद का चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों की खर्च सीमा 50 हजार रुपए, सरपंच पद का चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों की खर्च सीमा 2 लाख रुपए और सदस्य पंचायत समिति के लिए 3.60 लाख निर्धारित की गई है। सभी चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों को चुनाव खर्च का ब्यौरा रखना होगा और चुनाव परिणाम घोषित होने के 30 दिन के अंदर डीसी या राज्य चुनाव आयोग की ओर से अधिकृत अधिकारी के पास जमा करवाना होगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रत्याशी की आपराधिक पृष्ठभूमि है तो उसे उसका पूरा ब्यौरा सार्वजनिक करना होगा। इसके लिए उसे स्थानीय हिन्दी व अंग्रेजी समाचार पत्रों में पूरी जानकारी प्रकाशित करवानी होगी।