Haryana: हरियाणा के इस गांव के सरपंच को किया निलंबित, लगे ये गंभीर आरोप ?
Feb 25, 2025, 09:16 IST

झज्जर
सरंपच ग्राम पंचायत छारा निलंबित
श्रीमती जया, सरपंच ग्राम पंचायत छारा ( ब्लॉक बहादुरगढ़ ) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
उपायुक्त ने जारी आदेशों में कहा कि सरपंच पर गंभीर आरोप लगे हैं। नियमानुसार जनहित में उनका पद पर बने रहना उचित नहीं है। निलंबित सरपंच की नियमित जांच के लिए एडीसी झज्जर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
निलंबित सरपंच को आदेश दिए गए हैं कि ग्राम पंचायत की जो भी चल/ अचल संपति उनके पास है, उसको नियमानुसार ग्राम पंचायत में बहुमत रखने वाले पंच को सौंप दें।