Haryana: हरियाणा में लव मैरिज वाली पत्नी के साथ झगड़ा करने पर गई सरपंची,  जिला उपायुक्त ने किया सस्पेंड

 
हरियाणा में लव मैरिज वाली पत्नी के साथ झगड़ा करने पर गई सरपंची,  जिला उपायुक्त ने किया सस्पेंड

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, जिला उपायुक्त ने हिसार जिले के रायपुर गांव के सरपंच को सस्पेंड कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, सरपंच को लव मैरिज कर लाई पत्नी से झगड़ा करना काफी महंगा पड़ गया। सरपंच के खिलाफ पत्नी ने पहले उत्पीड़न, किडनैपिंग और गर्भपात का केस कराया। इसके बाद लंबी कानूनी लड़ाई लड़ उसे सरपंच पद से भी हटवा दिया।

सरपंच ने कोर्ट में केस होने की दलील देकर बचने की कोशिश भी की, लेकिन हाईकोर्ट की तरफ से सरपंच पद से हटाने के लिए कोई रोक न होने पर डिप्टी कमिश्नर ने उस पर कार्रवाई कर दी।

जानकारी के मुताबिक, सुनील कुमार ने सुमन नामक लड़की के साथ 2021 में लव मैरिज की थी । सुमन के मुताबिक दोनों की 2018 में मुलाकात हुई थी, उस दौरान सुनील ने उससे LLB की पढाई करने का बोला था।

इस मामले में सुमन ने बताया कि शादी के करीब एक साल बाद उसे दहेज के लिए तंग किया जाने लगा। सुमन की शिकायत पर 17 नवंबर 2022 को कई धाराओं के तहत सुनील कुमार और उसके एक साथी प्रमोद पर सिविल लाइन थाने में केस दर्ज किया गया था।

मिली जानकारी के अनुसार, हिसार के DC अनीश यादव ने हरियाणा पंचायती राज एक्ट-1994 पंचायत अधिनियम 51 के तहत उसे सरपंच के पद से बर्खास्त कर दिया। DC ने तर्क दिया कि सरपंच पर संगीन धाराओं के तहत केस हैं, जो इस एक्ट में उसे पद से हटाने का अधिकार देता है।

सुनील की पत्नी सुमन ने उस पर दहेज उत्पीड़न, किडनैपिंग और गर्भपात का केस दर्ज करवाया था। इस मामले में अब लंबी जांच के बाद जिला उपायुक्त अनीश यादव ने हरियाणा पंचायती रात अधिनियम 51 के तहत उसे सरपंच पद से बर्खास्त कर दिया है।