Haryana: हरियाणा में सरपंच के किडनैपिंग की कोशिश, चलती गाड़ी से कूद बिना शर्ट पहने दौड़ा

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के सोनीपत में सरपंच की अपहरण की कोशिश की गई। जानकारी के मुताबिक, सरपंच अपने ससुराल जा रहा था जिस वक्त ये घटना हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव के ही कुछ युवक जबरन उसकी कार में घुस गए। उन्होंने सरपंच पर पिस्तौल तानी और कंडक्टर सीट की तरफ धकेल दिया। सरपंच ने चलती गाड़ी से छलांग लग दी। जानकारी के मुताबिक, वह बिना शर्ट के ही दौड़ते हुए अपने घर पहुंचा। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, सरपंच ने शहर थाना पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। सरपंच का कहना है कि मुझ पर पंचायती जमीन की रजिस्ट्री कराने का दबाव बनाया जा रहा है। इसी रंजिश में अपहरण करने की कोशिश की गई। Haryana News
पुलिस जांच में जुटी
Haryana News मिली जानकारी के अनुसार, सरपंच ने पुलिस को घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी सौंपे हैं। सोनीपत पुलिस के प्रवक्ता रविंद्र ने बताया है कि पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी हुई है। जानकारी के मुताबिक, शहर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।