Haryana: हरियाणा में स्कूली बच्चों की हुई बल्ले बल्ले, विभाग ने दिए ये निर्देश

Haryana: हरियाणा में सरकार स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। आज भी स्कूलों में विद्यार्थियों को टाट-पट्टी या फिर धरती पर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती है।
जानकारी के मुताबिक, शिक्षा निदेशालय के पास कई जिलों से स्कूलों में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था न होने की शिकायत पहुंच रही हैं। लिहाजा शिक्षा विभाग नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से पहले ही स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं देने में जुट गया है। Haryana News
डुअल डेस्क
मिली जानकारी के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर डुअल डेस्क की डिमांड भेजने के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, बाकायदा निदेशालय की ओर से प्रोफार्मा भेजा गया है, जिसे जिलावार भरकर भेजना होगा।
जानकारी के मुताबिक, प्रोफार्मा में स्कूल और ब्लॉक का नाम, नौवीं से 12वीं तक पंजीकृत छात्र और डुअल डेस्क की डिमांड कितनी है, यह जानकारी देनी होगी। मिली जानकारी के अनुसार, निदेशालय की ओर से चेतावनी दी गई है कि यदि प्रोफार्मा के आधार पर जानकारी तथ्यहीन मिली तो संबंधित स्कूल मुखिया के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। Haryana News
संसाधनों का किया गया सत्यापन
मिली जानकारी के अनुसार, बता दें कि पिछले दिनों शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में कक्षा-कक्ष और संसाधनों का सत्यापन किया गया था। जानकारी के मुताबिक, बाकायदा स्कूलों में चार दिवसीय सत्यापन प्रक्रिया चली, जिसमें शिक्षा निदेशालय और जिला स्तर के अधिकारियों ने स्कूलों में पहुंचकर सत्यापन किया गया था।
जानकारी के मुताबिक, स्कूलों में सुविधाओं व संसाधनों के सत्यापन की जिला स्तर से रिपोर्ट आगामी पांच मार्च तक निदेशालय पहुंचेगी। मिली जानकारी के अनुसार, उससे पहले विभाग की ओर से विद्यार्थियों के बैठने के लिए डुअल डेस्क की रिपोर्ट भी मांगी है, ताकि नए शैक्षणिक सत्र से पहले स्कूलों में डुअल डेस्क मुहैया करवाए जा सके। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, हालांकि स्कूलों में सुविधाओं के भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया एक मार्च चलेगी। जानकारी के मुताबिक, जिला स्तर पर पहुंचने वाली रिपोर्ट के आधार पर 10 प्रतिशत स्कूलों का तकनीकी टीम मुआयना करेगी और उसके आधार पर रिपोर्ट तैयार करके पांच मार्च तक निदेशालय भिजवाई जाएगी।