Haryana: हरियाणा में SDM ने मारी रेड, वेयर हाउस पर सरसों के बैग में मिली मिलावट
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के रोहतक जिले में सांपला के वेयर हाउस में SDM उत्सव आनंद ने आज दोपहर को अचानक रेड मारी। ये पूरी कार्रवाई शिकायत के आधार पर की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, इस कार्रवाई के दौरान एक ट्रक से उतर रहे सरसों के बैग को जांचा तो उसमें सरसों की जगह जौ निकली। जानकारी के मुताबिक, साथ ही मिट्टी भी मिलाई हुई थी। SDM ने तुरंत मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, दी सांपला सहकारी विपणन समिति लिमिटेड के मैनेजर दीपक शर्मा ने बताया कि सांपला मंडी से सरसों के 770 बैग सरसों के गोदाम में भेजे थे। उन्हें शिकायत मिली तो वह मौके पर पहुंचे, तब तक ट्रक से 646 बैग उतारे जा चुके थे, जबकि 124 बैग ट्रक में थे, जिनमें जौ, खाद व अन्य मिलावट पाई गई।
मिली जानकारी के अनुसार, गोदाम में बैग उतरने के बारे में वेयर हाउस के इंचार्ज ने लिखित में दिया है। जानकारी के मुताबिक, मामले में सनी, जगबीर सिंह व प्रवेश कुमार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी गई है। Haryana News
करवाया सील
मिली जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान मिलावट मिलने पर SDM उत्सव आनंद ने छापेमारी के दौरान जिस ढेर में मिलावट मिली, उसे मौके पर ही सील करने के निर्देश जारी कर दिए। जानकारी के मुताबिक, साथ ही SDM ने सरसों में मिलावट करने के मामले में पुलिस में केस दर्ज करवाया और जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया। मामले में जिसकी भी मिलीभगत सामने आएगी, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गोदाम में पकड़ी मिलावट Haryana News
जानकारी के मुताबिक, गांव नयाबास स्थित वेयर हाउस के गोदाम में सरसों के अंदर जौ की मिलावट पकड़ी गई। जांच के लिए कट्टों से सरसों के दाने पानी में डाले गए, जिससे सारी स्थिति साफ हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, कट्टों की जांच में सरसों के स्थान पर मिट्टी के गोल दाने और जो के दाने मिले। गोदाम की वीडियोग्राफी करवाई गई। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भेजा नोटिस
मिली जानकारी के अनुसार, मार्केट कमेटी सचिव सविता सैनी ने बताया कि हैफेड की तरफ से शिकायत पत्र मिला था। शिकायत के आधार पर तुरंत टीम को जांच के लिए वेयर हाउस भेज दिया था। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, मिलावट मिलने के बाद आढ़ती जग्गी एंड संस को नोटिस भेज दिया था। मामले में पुलिस को शिकायत भी दी गई है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

