Haryana: हरियाणा में SHO और ASI को किया गया लाइन हाजिर, जाने इसकी बड़ी वजह ?

 
हरियाणा में SHO और ASI को किया गया लाइन हाजिर, जाने इसकी बड़ी वजह ?

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के पानीपत में हाल ही में एक बुजुर्ग महिला की ट्रेक्टर से रौंदकर हत्या कर दी गई थी। एक परिवार 5 दिन से शिकायत करता रहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। वह कभी भी हमें मार सकते हैं।  लेकिन , पुलिस ने कोई परवाह नहीं की। 

मामला यहां पारिवारिक रंजिश का बताया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक, पानीपत के गांव पत्थरगढ़ में इरफान नाम के एक युवक ने जावेद व उसकी मां को ट्रेक्टर से कुचला था। जिसमें जावेद की मां की मौत हो गई थी। 

मिली जानकारी के अनुसार, इनका आपसी पारिवारिक रंजिश थी जिसके चलते इरफान ने यह कदम उठाया था। Haryana News लेकिन अब इस मामले में SHO और ASI को लाइन हाजिर कर दिया गया है। डीएसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यह फैसला लिया है। 

जानकारी के मुताबिक, यह परिवार 5 दिन से शिकायत करता रहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। इरफान व उसके साथ के हमें कभी भी हमें मार सकते हैं। मगर, पुलिस ने कोई परवाह नहीं की। इसके उल्ट पुलिस ने आपस का जमीन से जुड़ा छोटा विवाद बता शिकायत ही दबा ली। उस पर बिना कोई कार्रवाई किये मामला खत्म कर दिया। लेकिन 5 दिन बाद यह बड़ी घटना घट गई। Haryana News 

मिली जानकारी के अनुसार, मामले में सामने आया कि पुलिस की लापरवाही की वजह से ये हत्या हुई, जिसको लेकर पानीपत के SP ने समालखा के DSP से इसकी जांच कराई। जिसके बाद सनौली थाने के SHO सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार और जांच अधिकारी ASI दलजीत को लाइनहाजिर कर दिया गया है।