Haryana: हरियाणा में  SHO, मुंशी और जांच अधिकारी सस्पेंड, ये बड़ी वजह आई सामने ?

 
हरियाणा में  SHO, मुंशी और जांच अधिकारी सस्पेंड, ये बड़ी वजह आई सामने ?

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने IMT मानेसर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह, मुंशी और जांच अधिकारी हेडकांस्टेबल सुरेंद्र कुमार को बाइक चोरी की FIR दर्ज नहीं करने पर सस्पेंड कर दिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, चोरी की घटना के 20 दिन बाद भी जब एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई। इस पर पुलिस कमिश्नर ने तुरंत प्रभाव से तीनों को सस्पेंड कर दिया। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता राजीव ने बताया कि उसकी बाइक चोरी हो गई थी। वह लगातार थाने के चक्कर काट रहा था, मगर उसकी FIR दर्ज नहीं की गई। हर बार उसे टकरा दिया जाता। मिली जानकारी के अनुसार, कहा जाता कि कल आना, परसो आना। इससे वह थक चुका था। इसके बाद उसने पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा से मुलाकात कर अपनी व्यथा बताई। पुलिस कमिश्नर ने इस मामले को गंभीरता से लिया। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यदि कोई पुलिस कर्मचारी इस तरह की लापरवाही कर रहा है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। इससे यह देना है कि यदि कोई शिकायत लेकर आता है तो उसकी हर तरह से हेल्प की जाएं। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही ना की जाएं।